Top Secure Smartphones: आज की डिजिटल दुनिया में डेटा और प्राइवेसी की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुकी है. आम लोगों से लेकर खुफिया एजेंसियों, सैन्य अधिकारियों और वीवीआईपी तक, हर कोई ऐसा स्मार्टफोन चाहता है जो न सिर्फ एडवांस्ड फीचर्स दे बल्कि सुरक्षा के मामले में भी बेजोड़ हो. आइए जानते हैं दुनिया के 6 सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन्स जिन पर भरोसा करते हैं सीआईए एजेंट, सेना और हाई-प्रोफाइल लोग.
Blackphone 2 (Silent Circle)
यह फोन खासतौर पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें Silent OS मिलता है जो एंड्रॉयड पर आधारित है लेकिन इसमें ट्रैकिंग और डेटा शेयरिंग को लगभग खत्म कर दिया गया है. इसमें एन्क्रिप्टेड कॉल्स, मैसेजिंग और ब्राउजिंग की सुविधा मिलती है.
Boeing Black
यह फोन बोइंग कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है और खासतौर पर डिफेंस और सरकारी कामों के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि छेड़छाड़ करने पर यह खुद को डिस्ट्रॉय कर देता है जिससे डेटा लीक नहीं हो पाता.
Sirin Labs Finney
यह एक ब्लॉकचेन-बेस्ड स्मार्टफोन है जो साइबर सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है. इसमें मल्टी-लेयर साइबर प्रोटेक्शन, कोल्ड स्टोरेज वॉलेट और सिक्योर डिवाइस कम्युनिकेशन की सुविधा दी गई है. वीवीआईपी और क्रिप्टो यूज़र्स के बीच यह काफी लोकप्रिय है.
Purism Librem 5
यह एक ओपन-सोर्स फोन है जो Linux बेस्ड है. इसमें हार्डवेयर किल स्विच दिया गया है जिससे कैमरा, माइक्रोफोन और नेटवर्क को फिजिकली बंद किया जा सकता है. यह फोन खास उन यूज़र्स के लिए है जो टेक्निकल रूप से खुद अपनी प्राइवेसी कंट्रोल करना चाहते हैं.
Apple iPhone (with iOS 17 or later)
हालांकि आम यूज़र्स के बीच बेहद लोकप्रिय, iPhone की सिक्योरिटी इतनी एडवांस्ड है कि कई गवर्नमेंट एजेंसियां भी इसे इस्तेमाल करती हैं. इसके एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और सिक्योर एन्क्लेव जैसे फीचर्स इसे बेहद सुरक्षित बनाते हैं.
Samsung Galaxy S24 Ultra (Secure Folder + Knox)
सैमसंग का Knox सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म, खासतौर पर डिफेंस ग्रेड सिक्योरिटी प्रदान करता है. इसके ‘Secure Folder’ फीचर से डेटा को अलग और एन्क्रिप्टेड रखा जा सकता है. इसे कई देशों की सेना और सरकारी अफसर इस्तेमाल करते हैं.
क्या आपने देखा GTA VI का नया ट्रेलर? नए कैरेक्टर्स से भी उठा पर्दा, जानें कब होगा लॉन्च
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News