Vi यूजर्स के ल‍िए खुशखबरी, 15 मई से दिल्ली-NCR में शुरू होगी 5G सेवा; 299 रुपये में अनल‍िम‍िटेड डेटा

Must Read

Vodafone Idea 5G services in Delhi-NCR: अगर आप वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर हैं और द‍िल्‍ली एनसीआर में रहते हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. दरअसल, कंपनी 15 मई को यानी कल दिल्ली-एनसीआर में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने जा रही है. कंपनी ने कहा कि उसने 17 क्षेत्रों की ल‍िस्‍ट बनाई है, जहां वह अगस्त तक अपनी 5G सेवाएं शुरू कर देगी. कंपनी की ओर से जारी एक आध‍िकार‍िक सूचना के अनुसार राजधानी में Vi 5G का व‍िस्‍तार क‍िया जा रहा है. मुंबई, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में 5जी सेवाएं पहले से मौजूद हैं. 17 सर्किलों में Vi का रोलआउट करने के ल‍िए अगले तीन साल में 55,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की योजना है. कंपनी ने ये बताया है क‍ि बेंगलुरू और मैसूर जैसे शहर रोलआउट के लिए अगली पंक्ति में हैं.

Vi, 5G सर्व‍िस लॉन्‍च क‍ि साथ एक 5G र‍िचार्ज ऑफर भी पेश कर रहा है, जिसमें 299 रुपये से शुरू होने वाले प्रीपेड प्लान पर 5G-सक्षम डिवाइस वाले यूजर्स को अनल‍िम‍िटेड डेटा द‍िया जा रहा है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G एक्सेस मिल रहा है. इसके साथ ही 28 दिन की वैधता और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है.

वहीं Vi ने एक 579 रुपये को एक और प्रीपेड प्लान पेश क‍िया है, ज‍िसमें हर द‍िन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड 5G यूसेज, 56 दिनों की वैधता और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रहा है. Vi ने 451 रुपये का एक पोस्टपेड प्लान भी पेश क‍िया है ज‍िसमें 5G उपलब्धता वाले क्षेत्रों में इस प्लान के तहत 50GB डेटा, अनलिमिटेड 5G ऐक्सेस, हर महीने 3000 SMS और कई फायदे हैं.

बढ़ी चुनौत‍ियां

इस बीच, वोडाफोन आइडिया को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस महीने इसने 5,41,000 ग्राहक खो दिए हैं, जिसके बाद इसके कुल 20.53 करोड़ यूजर्स रह गए हैं. फरवरी में, वीआई ने 20,000 यूजर्स खो दिए.

वहीं दूसरी ओर एक अच्छी बात यह है कि सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अपनी स्थिति में सुधार करने में कामयाब रही है. फरवरी में 5,67,000 ग्राहक खोने के बाद, मार्च में इसने 49,177 नए ग्राहक जोड़े हैं, जिससे इसके कुल यूजर्स की संख्‍या 9.1 करोड़ हो गई है. इससे पता चलता है कि बीएसएनएल ने हालात बदलना शुरू कर दिया है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -