Starlink launch in India: एलन मस्‍क के सैटेलाइट इंटरनेट को बस फाइनल अप्रूवल का इंतजार, जल्‍द लॉन्‍च हो सकती है हाई-स्‍पीड सर्व‍िस

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 23, 2025, 12:01 ISTएलन मस्‍क का Starlink भारत में लॉन्‍च होने के बेहद करीब आ गया है. कंपनी ने सरकारी ऑथोर‍िटीज को सारी जरूरी जानकारी उपलब्‍ध करा दी है, ज‍िसके बाद अब स‍िर्फ फाइनल अप्रूवल का इंतजार है. एलन मस्‍क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा भारत में जल्‍द ही लॉन्‍च हो सकती है. हाइलाइट्सStarlink भारत में लॉन्च के करीब, फाइनल अप्रूवल का इंतजार.Starlink ने भारतीय अधिकारियों को सभी दस्तावेज जमा किए.दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.नई द‍िल्‍ली. ऐसा लगता है क‍ि कुछ द‍िनों में एलन मस्क को भारत से खुशखबरी म‍िलने वाली है. दरअसल, मस्‍क की सैटेलाइट-आधारित ब्रॉडबैंड सेवा – Starlink, भारत में अपनी शुरुआत करने की कगार पर है. महीनों की देरी के बाद, अब कंपनी ने भारतीय अधिकारियों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं, फाइनल अप्रूवल के ल‍िए जरूरी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, Starlink ने देश में अपनी सेवा शुरू करने के ल‍िए भारतीय अंतरिक्ष नियामक के पास आवेदन किया है.

कंपनी के आवेदन करने के बाद अब गृह मंत्रालय और अंतरिक्ष विभाग के तहत आने वाला इंड‍ियन नेशनल स्‍पेस प्रमोशन एंड ऑथोराइजेशन सेंटर की स्थायी समिति, इस आवेदन की समीक्षा करेगी और इस समीक्षा के बाद ही मंजूरी मि‍लेगी.

DoT लाइसेंस जरूरीStarlink को अगर रेगुलेटर से क्‍ल‍ियरेंस म‍िल जाती है तो भी उसे ऑरेटर लाइसेंस की जरूरत होगी, जो उसे ड‍िपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्‍यून‍िकेशन (DoT) से लेनी होगी. इस लाइसेंस के म‍िलने के बाद ही कंपनी ऑफ‍िश‍ियली अपनी सैटेलाइट आधार‍ित ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्‍च कर पाएगी.

हालांकि स्टारलिंक के आने से दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल सकती है, जहां फाइबर ऑप्टिक्स या मोबाइल टावर उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इस सेवा की कीमत बहुत ज्‍यादा हो सकती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि इसकी पहुंच सीमित होगी. खासतौर से ग्रामीण या कम सेवा वाले इलाकों में रहने वाले लोगों तक इसकी उपलब्‍धता तो होगी लेक‍िन क‍िफायती न होने के कारण इसे कम ही लोग अफॉर्ड कर पाएंगे.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच अमेर‍िका में बातचीत हुई थी, जब मोदी अमेरिकी यात्रा पर थे. स्‍टारल‍िंक को लेकर ये डेवलपमेंट उसी का नतीजा माना जा रहा है. अगर सभी मंजूरियां जल्द ही मिल जाती हैं, तो स्टारलिंक के लॉन्च से भारत के सबसे दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट एक्सेस में क्रांति आ सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 23, 2025, 12:01 ISThometechStarlink India launch: मस्‍क के सैटेलाइट इंटरनेट को बस फाइनल अप्रूवल का इंतजार

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -