बांग्‍लादेश में शुरू हुआ Starlink सैटलाइट इंटरनेट, मंथली प्‍लान Rs … से शुरू

Must Read

Last Updated:May 20, 2025, 16:07 ISTStarlink ने बांग्‍लादेश में अपनी सैटेलाइन इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है. इससे पहले कंपनी ने भुटान में ये सेवा शुरू की थी. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि भारत में भी एलन मस्‍क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्व‍िस को जल्‍द ही मंजू…और पढ़ेंभारत में कब आ रही स्‍टारल‍िंक की इंटरनेट सेवा हाइलाइट्सबांग्लादेश में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू हुई.भारत में भी जल्द Starlink सेवा लॉन्च होने की उम्मीद.Starlink का मासिक प्लान बांग्लादेश में 6,000 BDT से शुरू.नई द‍िल्‍ली. बांग्लादेश में Starlink सैटलाइट इंटरनेट की शुरुआत हो चुकी है. अब उम्मीद है कि जल्द ही भारत में भी इसकी लॉन्चिंग हो सकती है. Starlink, जो एलन मस्क की कंपनी SpaceX का हिस्सा है, सैटलाइट के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा देता है. बांग्लादेश में इसकी शुरुआत से वहां के लोगों को तेज और भरोसेमंद इंटरनेट सेवा मिलेगी.

भारत में भी Starlink की लॉन्चिंग की चर्चा काफी समय से हो रही है. अगर यह सेवा भारत में आती है, तो यहां के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी. Starlink की सेवा के लिए एक छोटे सैटलाइट डिश की जरूरत होती है, जिसे आसानी से घर या ऑफिस में लगाया जा सकता है. इसके जरिए इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छी होती है और कनेक्शन भी स्थिर रहता है.

Urgent Warning: 1.8 अरब iPhone यूजर्स के फोन में खतरनाक खामी, तुरंत बंद करें ये फीचर

X पर क‍िया कंफर्मभूटान में लॉन्च करने के बाद, एलन मस्क की स्टारलिंक अब बांग्लादेश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही है. मस्क ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर घोषणा की, जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि यह सेवा अब पूरे बांग्लादेश में उपलब्ध है. इस विस्तार से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बेहतर होने की उम्मीद है.

Starlink’s high-speed, low-latency internet is now available in Bangladesh! 🛰️🇧🇩❤️ → pic.twitter.com/J88dJC7rzR

— Starlink (@Starlink) May 20, 2025

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -