Last Updated:March 09, 2025, 17:45 ISTसरकार ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन एक्यूपमेंट्स के लिए नए नियम लागू किए हैं. ये ऐसे समय में हुआ है जब कंपनियां स्पेक्ट्रम आवंटन नियमों को अंतिम रूप देने के लिए सरकार का इंतजार कर रही हैं. भारत में कब लॉन्च होगा स्टारलिंक हाइलाइट्सस्टारलिंक और वनवेब जल्द लॉन्च हो सकते हैं.सैटेलाइट उपकरणों के लिए नए नियम लागू.केवल सर्टिफाइड उपकरणों को ही मंजूरी मिलेगी.नई दिल्ली. भारत में जल्द ही स्टारलिंक और वनवेब जैसी कंपनियां अपनी इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर सकती हैं. खासतौर से स्टारलिंक को लेकर यहां चर्चाएं बहुत तेज हैं. स्टारलिंक लंबे समय से भारत में लॉन्च का प्रयास कर रहा है और अब लगता है कि उसकी ये मनोकामना जल्दी ही पूरी होने वाली है. ईटी टेलीकॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार विभाग (DoT) ने भारत के भीतर इस्तेमाल किए जाने वाले सैटेलाइट उपकरणों, जिसमें गेटवे और यूजर टर्मिनल शामिल हैं, के परीक्षण और प्रमाणन के लिए नई आवश्यकताएं स्थापित की हैं.
ऐसे में जब कंपनियां स्पेक्ट्रम आवंटन के नियमों को अंतिम रूप देने के लिए सरकार का इंतजार कर रही हैं, इसी बीच नियमों में ये बदलाव इस तरफ इशारा करते हैं कि स्टारलिंक इंटरनेट के यहां आने में अब ज्यादा वक्त नहीं है.
केवल सर्टिफाइड इक्यूपमेंट को ही मंजूरी
देश में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस देने के लिए केवल सर्टिफाइड इक्यूपमेंट्स का ही इस्तेमाल किया जा सकता है. अगस्त 2024 से इसे अनिवार्य कर दिया गया है. 25 फरवरी को DoT यानी दूरसंचार विभाग ने 14 तरह के टेलीकम्यूनिकेशन इक्यूपमेंट से संबंधित असेमेंट के लिए मानक जारी किए हैं, जिसमें इंटीग्रेटेड गेटवे और यूजर टर्मिनल सहित गैर-भूस्थिर कक्षा (NGSO) उपग्रह उपकरण शामिल हैं. नोटिफिकेशन डेट के 180 दिन बाद ये मैनडेट प्रभावी होने वाला है.
दूसरी ओर अगस्त के अंत में जो मैनडेट लागू किया गया था, उसके बाद, ये कहा गया है कि दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र के जरूरी परीक्षण और प्रमाणन के बगैर कोई भी व्यक्ति या संस्था पहचाने गए दूरसंचार उपकरण का आयात, बिक्री, वितरण या उपयोग नहीं करेगी. दूरसंचार उपकरणों के लिए ये अनिवार्य परीक्षण और प्रमाणन योजना, साल 2019 में शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य ये पता करना था कि दूरसंचार उपकरण, मौजूदा नेटवर्क के संचालन को नकारात्मक रूप से प्रभावित तो नहीं कर रहे हैं. इस योजना को कई चरणों में शुरू किया गया है, जिसमें लेटेस्ट घोषणा फेज-5 में शामिल उत्पादों का विवरण देती है, जिसमें सैटेलाइट कम्यूनिकेशन इक्यूपमेंट शामिल हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 09, 2025, 17:45 ISThometechStarlink इंटरनेट जल्द होगा लॉन्च, सरकार ने लागू किए नए नियम
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News