Last Updated:March 08, 2025, 18:40 ISTJio अपने यूजर्स को 365 दिनों के दो प्लान दे रहा है. इसमें एक 2999 रुपये वाला है और दूसरा 3599 रुपये वाला है. आइये जानते हैं कि आपको किस प्लान में सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है. jio plan हाइलाइट्सJio के 2999 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी है.Jio के 3599 रुपये वाले प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिलता है.2999 रुपये वाला प्लान किफायती और दीर्घकालिक बचत के लिए बेहतर है.Jio Recharge Plan : अगर आप जियो के प्रीपेड यूजर हैं और हर एक महीने पर फोन रिचार्ज कराके परेशान हो गए हैं तो अब आपको इस परेशान से छुट्टी मिल जाएगी. क्योंकि जियो ऐसे यूजर्स के लिए, जो लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान चाहते हैं उनके लिए 365 दिन का प्लान रखता है. अगर आप भी लंबी वैलिडिटी का प्लान चाहते हैं तो आपको 365 दिन वाले प्लान के बारे में सोचना चाहिए.
हालांकि Jio के दो रिचार्ज प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. एक 2999 रुपये में और दूसरा 3599 रुपये में. अब आप कंफ्यूज हो सकते हैं कि आपके लिए सबसे सही प्लान कौन सा रहेगा. अगर आपके मन में ऐसा कोई भी सवाल आ रहा है तो परेशान न हों, क्योंकि हम यहां आपके कंफ्यूजन को दूर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL Recharge Plan: 200 रुपये में 30 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल और डेटा, एयरटेल की हालत हुई खराब
Reliance Jio का 2,999 रुपये वाला प्लानजियो का ये 365 दिनों का प्लान है. इसमें कंपनी रोजाना 2.5GB का डेटा दे रही है. यानी एक साल में आपको टोटल 912.5GB डेटा मिल रहा है. इस रिचार्ज प्लान में पूरे साल ाप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात कर सकते हैं. प्लान में 100 SMS हर दिन मिल रहे हैं. इसके अलावा यूजर्स को Jio Cinema, Jio TV और Jio Cloud का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है.
अगर आप इसका कॉस्ट निकलें तो ये प्रति दिन 8.22 रुपये के आसपास होगा. यानी, अगर आप दीर्घकालिक बचत चाहते हैं तो आपके लिए ये एक किफायती ऑप्शन है. मंथली रिचार्ज की तुलना में, यह सालाना योजना लगातार लाभ बनाए रखते हुए बेहतर मूल्य देता है.
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea 5G Update: VI के 5G रोलआउट से पहले Nokia ने कर ली पूरी तैयारी, पढ़ें डिटेल
Jio का 3599 रुपये वाला प्लानइस प्लान में भी 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इसमें हर दिन 3GB डेटा मिल रहा है. यानी एक साल में टोटल 1,095GB डेटा मिल रहा है. अगर आप हेवी इंटरनेट यूजर हैं तो ये प्लान आपके लिए बिल्कुल सही है. प्लान में 365 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इसके साथ रोज 100 SMS भी मिल रहे हैं. एडिशनल बेनेफिट्स की बात करें तो 2,999 रुपये के प्लान की तरह ही इसमें भी चुनिंदा OTT सब्सक्रिप्शन जैसे कि FanCode आदि मिल रहे हैं. इस प्लान की लागत लगभग 9.85 रुपये प्रतिदिन है.
जियो का 2999 रुपये या 3599 रुपये वाले में कौन बेहतर? यदि प्रतिदिन 2.5GB डेटा आपके लिए काफी है तो आपको 2,999 रुपये वाला प्लान लेना चाहिए. कम कीमत पर सभी जरूरी लाभ मिल रहे हैं. वहीं अगर आपको हर दिन 3GB डेटा की आवश्यकता है और अतिरिक्त OTT सब्सक्रिप्शन पसंद करते हैं, तो 3,599 रुपये की योजना बेहतर विकल्प है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 18:39 ISThometechJio: 2999 या 3599 रुपये वाला 365 दिनों वाला प्लान, कौन है ज्यादा फायदेमंद?
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News