Jio ने लॉन्‍च क‍िया 5.5G नेटवर्क, म‍िलेगी 10 Gbps की स्‍पीड; धड़ाधड़ डाउनलोड करें फ‍िल्‍में

spot_img

Must Read

Last Updated:January 10, 2025, 20:37 ISTJio ने अपना 5.5G नेटवर्क लॉन्‍च कर द‍िया है और कंपनी का दावा है क‍ि यह 10 Gbps इंटरनेट स्‍पीड देगी. यहां जान‍िये क‍ि आपको इससे क्‍या-क्‍या फायदे होने वाले हैं.jio ने 5.5जी नेटवर्क लॉन्‍च क‍िया. नई द‍िल्‍ली. अभी तक आपने 5जी नेटवर्क के बारे में सुना था. लेक‍िन अब Jio ने 5.5G नेटवर्क पेश कर द‍िया है. अब आप ये सोच रहे होंगे क‍ि इन दोनों में अंतर क्‍या है. तो आपको बता दें क‍ि 5.5जी नेटवर्क, 5जी का ही एडवांस वर्जन है. इसमें 5G नेटवर्क की तुलना में तेज स्‍पीड, कम लेटेंसी और इस नेटवर्क पर आपको ज्‍यादा भरोसा होगा. 5.5G नेटवर्क वाले 10 Gbps की अधिकतम डाउनलिंक रेट और 1 Gbps की अपलिंक रेट पा सकते हैं.

आप इस बात को आसान भाषा में ऐसे समझें क‍ि 5.5जी नेटवर्क पर यूजर्स को इंटरनेट की बेहतर स्‍पीड म‍िलेगी और कम समय में ज्‍यादा डाउनलोड कर पाएंगे. यही नहीं अंडर ग्राउंड पार्क‍िंग या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी उनका इंटरनेट स्‍पीड अच्‍छी रहेगी.

यह भी पढ़ें : Jio यूजर्स ध्‍यान दें, इस नंबर से आए म‍िस्‍ड कॉल तो कभी न करना कॉल बैक

इन देशों में भी हो रहा परीक्षणऐसा करने वाला जियो अकेला नहीं है. दुनिया भर के ऑपरेटर 5.5G की कैपस‍िटी को लेकर परीक्षण कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, जैन कुवैत ने परीक्षण के दौरान 10 Gbps की गति हासिल की और बुल्गारिया में विवाकॉम ने भी इसी तरह की सफलता की सूचना दी है. भारत में, जियो इससे नया बेंचमार्क स्थापित कर रहा है, जहां यूजर्स को अंडरग्राउंड पार्किंग या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी तेज स्‍पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन का फायदा म‍िलेगा.

OnePlus 13 सीरीज के साथ साझेदारीवनप्लस 13 सीरीज वाले स्‍मार्टफोन में 5.5G सेवा का सपोर्ट म‍िल रहा है. इन डिवाइस को खास तौर पर जियो के एडवांस नेटवर्क के लिए इंजीनियर किया गया है. वनप्लस 13 शोकेस के दौरान, जियो ने 5.5G की क्षमताओं के बारे में बताया था.

Jio का 5.5G नेटवर्क कैसे है बेहतर?Jio के 5.5G नेटवर्क में मल्‍टी-सेल कनेक्‍ट‍िव‍िटी म‍िल रही है. इससे डिवाइस एक साथ कई नेटवर्क सेल से जुड़ सकते हैं. यहां तक कि अलग-अलग टावरों पर भी ये कनेक्‍ट हो सकते हैं. यह तेज डेटा ट्रांसफर और बेहतर कॉल क्वालिटी सुनिश्चित करता है. खासतौर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अच्‍छा नेटवर्क म‍िलता है. 5.5G इंडस्‍ट्री यूज के ल‍िए भी बेहतर है, जैसे क‍ि वायरलेस नेटवर्क को ये बेहतर बना सकता है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -