नई दिल्ली. 490 मिलियन से ज्यादा यूजर वाले रिलायंस जियो ने चुपचाप अपने दो रिचार्ज की वैलिडिटी बदल दी है. जी हां, जियो ने अपने 19 रुपये और 29 रुपये की वैलिडिटी में बदलाव कर दिए हैं. एक बार पहले भी कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाकर अपने यूजर्स को चौंका दिया था और अब एक बार फिर कंपनी ने अपने दो रिचार्ज प्लान में बड़े बदलाव कर दिया.जियो अपने यूजर्स को बजट फ्रेंडली और प्रीमियम, दोनों तरह के रिचार्ज प्लान देता है. इन प्लान्स की अवधि अलग-अलग है और यूजर अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से चुनाव कर सकते हैं. जियो के किफायती रिचार्ज बहुत ज्यादा प्रचलित हैं और वैलिटी में बदलाव इसी सेग्मेंट किया गया है. रिलायंस जियो ने अपने 19 रुपये और 29 रुपये के प्लान की सुविधाओं में क्या बदलाव किया है, आइए जानते हैं.19 रुपये वाला प्लान19 रुपये वाला प्लान आपको डेटा वाउचर प्लान में मिलता है. इससे पहले Jio, इसकी वैलिडिटी को बेस प्लान के साथ मैच कराता था. जैसे कि आपने अगर 84 दिनों का प्लान लिया है तो 19 रुपये का डेटा प्लान उतने ही दिनों के लिए वैलिड होगा. यानी 19 रुपये का रिचार्ज भी 84 दिनों तक चलेगा. लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिए गए हैं. 19 रुपये के डेटा वाउचर की वैलिडिटी अब घटा दी गई है. इसकी वैलिडिटी घटाकर 1 दिन कर दी गई है. हालांकि यूजर्स को पहले की तरह ही अब भी 19 रुपये के रिचार्ज में 1GB डेटा मिलेगा.Jio का 29 रुपये का रिचार्ज19 रुपये के रिचार्ज की तरह ही Jio एक 29 रुपये का रिचार्ज प्लान भी देता है. ये भी डेटा वाउचर ही है. इसमें यूजर को 2GB डेटा मिलता है. इस रिचार्ज की वैलिडिटी घटाकर दो दिन कर दी गई है. अगर आप इस अवधि के दौरान अपना डेटा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो वह अपने आप ही एक्सपायर हो जाएगी.FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 21:31 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News
Jio ने दो रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में किया बदलाव, खरीदने से पहले करें चेक

- Advertisement -