Last Updated:March 21, 2025, 12:54 ISTअगर आप दो सिम यूज करते हैं और दोनों को हमेशा एक्टिव रखने की टेंशन लगी रहती है तो अब परेशान न हों. क्योंकि जियो, इतने सस्ते प्लान ला रहा है कि आप इन्हें देखकर अपना नंबर तुरंत जियो में पोर्ट कर लेंगे. jio के 5 अफोर्डेबल प्लान हाइलाइट्सJio के 75 रुपये वाले प्लान में 23 दिनों की वैलिडिटी और 2GB डेटा मिलता है.Jio के 91 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और 3GB डेटा मिलता है.Jio के 185 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और 28GB डेटा मिलता है.Jio 5 affordable plans: आज के वक्त में ज्यादातर लोग सेकेंडरी सिम कार्ड रखते हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल कॉन्टैक्ट को अलग-अलग मैनेज करने के लिए, सेकंडरी सिम काफी मदद करता है. लेकिन इसे एक्टिव रखने के लिए ठीक-ठीक ठाक पैसे खर्च करने पडते हैं. इसलिए अगर आप दो सिम का इस्तेमाल करते हैं और उसे एक्टिवेट रखने के लिए कोई ऐसा रिचार्ज प्लान चाहते हैं, जो आपके पॉकेट पर ज्यादा भार न डाले तो जियो के ये किफायती रिचार्ज प्लान काफी अच्छे ऑप्शन हैं.
आप सेकेंडरी सिम के तौर पर जियो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं और टेलीकॉम कंपनी के अनलिमिटेड कॉल, रोजाना एसएमएस और पर्याप्त डेटा के साथ कई किफायती प्लान ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. ये किफायती प्लान सिर्फ सेकेंडरी सिम यूजर्स के लिए ही नहीं, बल्कि अगर आप मुख्य रूप से वाई-फाई पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो ये प्लान आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. आइए 5 किफायती जियो प्लान पर एक नजर डालें जो आपके सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखने के लिए एकदम सही हैं.
Jio के 5 किफायती प्लान
1. Jio का 75 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में आपको 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें 2GB डेटा और 50 SMS शामिल हैं. साथ ही, Jio से Jio अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है.
2. Jio का 91 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें 3GB डेटा और 50 SMS शामिल हैं. Jio से Jio अनलिमिटेड कॉलिंग भी इसमें शामिल है.
3. Jio का 125 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें 14GB डेटा और 300 SMS शामिल हैं. Jio से Jio अनलिमिटेड कॉलिंग भी इसमें शामिल है.
4. Jio का 155 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें 2GB डेटा और 300 SMS शामिल हैं. Jio से Jio अनलिमिटेड कॉलिंग भी इसमें शामिल है.
5. Jio का 185 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें 28GB डेटा और 100 SMS प्रतिदिन शामिल हैं. Jio से Jio अनलिमिटेड कॉलिंग भी इसमें शामिल है.
इन प्लान्स के साथ, अब आपको अपने SIM को एक्टिव रखने की टेंशन नहीं होगी. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी प्लान चुन सकते हैं.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 21, 2025, 12:54 ISThometechJio के 5 किफायती प्लान, अब SIM एक्टिव रखने की टेंशन खत्म
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News