Jio के 11 महीने वैल‍िड‍िटी वाले सस्‍ते र‍िचार्ज प्‍लान के आगे पस्‍त हुआ Airtel, यूजर्स की हुई मौज

Must Read

Last Updated:April 30, 2025, 21:45 ISTJio ने एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसकी वैधता 11 महीने की है और इसकी कीमत 900 रुपये से भी कम है. इस प्लान में आपको कई फायदे मिलेंगे. यहां जान‍िये पूरी ड‍िटेल. ज‍ियो ने नया र‍िचार्ज प्‍लान पेश क‍ियाहाइलाइट्सजियो ने 11 महीने की वैधता वाला ₹895 का प्लान लॉन्च किया.इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा मिलता है.यह प्लान केवल Jio Phone और Jio Bharat Phone यूजर्स के लिए है.Jio Recharge Plan: अगर आप ज‍ियो यूजर हैं तो आपके ल‍िए एक अच्‍छी खबर है.  भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया लंबी अवधि का प्लान पेश किया है. इस प्लान की वैधता 11 महीने है और इसकी कीमत सिर्फ ₹895 है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत ही सुविधाजनक है जो हर कुछ हफ्तों या महीनों में रिचार्ज नहीं करना चाहते.

खासकर से ऐसे यूजर्स जो अपने स‍िम कार्ड को लंबी अवध‍ि के ल‍िए एक्‍ट‍िव रखना चाहते हैं, लेक‍ि‍न इसके ल‍िए ज्‍यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं. इस प्‍लान में  लोकल और STD नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग म‍िल रही है. इसके अलावा यूजर्स को एसएमएस और हाई डेटा स्‍पीड जैसी सुव‍िधाएं भी म‍िल रही हैं.

क्‍या-क्‍या म‍िल रहा इस प्‍लान में?– सभी लोकल और STD नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग– हर 28 दिनों में 50 SMS– हर 28 दिनों में 2GB हाई-स्पीड डेटा, जो पूरे प्लान की अवधि में कुल 24GB हो जाता है

हालांक‍ि 24GB डेटा सभी यूजर्स के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता, लेकिन यह उन लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक है जो अपने नंबर का उपयोग केवल कॉलिंग या हल्की वेब ब्राउज‍िंग और आवश्यक गतिविधियों के लिए करते हैं.

स‍िर्फ ये यूजर्स ही उठा पाएंगे र‍िचार्ज प्‍लान का लाभइस बात पर जरूर गौर करें क‍ि यह लंबी अवधि का र‍िचार्ज प्‍लान केवल कुछ यूजर्स के लिए मान्य है. ₹895 का र‍िचार्ज प्‍लान केवल Jio Phone और Jio Bharat Phone यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसका मतलब है कि आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए Jio फीचर फोन होना चाहिए. इसलिए, अगर आप एक नियमित उपयोगकर्ता हैं जिसके पास Jio सिम कार्ड और स्मार्टफोन है, तो आप इन लाभों के लिए योग्‍य नहीं होंगे.

जियो का पोर्टफोलियो सभी यूजर्स के लिएजियो ने अब सभी तरह के यूजर्स के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं. इनमें एंटरटेनमेंट प्लान्स, ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड प्लान्स, एनुअल प्लान्स, डेटा पैक्स, जियो फोन और भारत फोन प्लान्स, वैल्यू प्लान्स और ट्रू 5G अनलिमिटेड प्लान्स शामिल हैं.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 21:45 ISThometechJio यूजर्स की हुई मौज, कंपनी का आया नया र‍िचार्ज प्‍लान, पस्‍त हुआ Airtel

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -