एलन मस्क के बाद जेफ बेजोस भी लाना चाहते हैं भारत में सैटेलाइट इंटरनेट; लगा रहे DoT के चक्‍कर

Must Read

Last Updated:May 15, 2025, 13:27 ISTप्रोजेक्ट कुइपर भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए रेगुलेटरी से क्‍ल‍ियरेंस मांग रहा है. कुइपर से पहले, स्टारलिंक की नजर पहले से ही भारतीय बाजार पर है. ऐसा लगता है क‍ि आने वाले कुछ समय में भ…और पढ़ेंहाइलाइट्सप्रोजेक्ट कुइपर भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करेगा.कुइपर ने DoT से रेगुलेटरी क्लीयरेंस मांगी है.स्टारलिंक के बाद कुइपर भी भारतीय बाजार में प्रवेश करेगा.Amazon के सपोर्ट वाला प्रोजेक्ट कुइपर भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की कोश‍िश कर रहा है और इसके ल‍िए वो भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटरी से मंजूरी लेने में लगा हुआ है. इससे पहले स्टारलिंक भी भारतीय टेलीकॉम बाजार में एंट्री मार चुका है. ऐसा लगता है क‍ि भारत का टेलीकॉम सेक्‍टर हॉट केक बन गया है. हर टेलीकॉम कंपनी इस केक को खाना चाहती है. ये बात तय है क‍ि जल्‍द ही भारतीय टेलीकॉम सेक्‍टर में प्रतिद्वंद्विता और बढ़ने वाली है. यहां अपनी सेवा शुरू करने के ल‍िए कंपनी ने हाल ही में दूरसंचार विभाग (DoT) से संपर्क किया है. दरअसल, कंपनी ये जानना चाहती है क‍ि प्रोजेक्‍ट कुइपर यहां शुरू करने के ल‍िए आशय पत्र (LoI) म‍िलने में क‍ितना वक्‍त लगेगा.

आपको बता दें क‍ि कुइपर का आवेदन स्टारलिंक को दिए गए LoI से पहले का है. ETTelecom के अनुसार, स्टारलिंक की तरह, कुइपर भी भारत में सैटेलाइट कम्‍युन‍िकेशन स‍िस्‍टम स्थापित करना चाहता है, जिसके लिए वो मुंबई और चेन्नई में 10 गेटवे स्टेशन और दो प्रमुख बिंदु बनाने की योजना बना रहा है.

कई कंपन‍ियों को म‍िलेगी टक्‍कर

इसमें कोई दो राय नहीं क‍ि प्रोजेक्ट कुइपर यकीनन अमेजन का सबसे महत्वपूर्ण वेंचर है, जो सीधे स्टारलिंक को टक्‍कर देता है. इसके साथ-साथ AT&T और T-मोबाइल जैसी अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार दिग्गजों के साथ भी वो प्रतिस्पर्धा करता है. इस सेवा को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान के रूप में विपणन किया जाता है जहां इंटरनेट की पहुंच सीमित है.

Take a look at this @ULAlaunch clip of the first Kuiper satellites being released into low Earth orbit approximately 280 miles above the planet. Deployment takes place over a 15-minute period after launch, with satellites released three at a time from the dispenser system. pic.twitter.com/bZ1zUy3IWs

— Project Kuiper (@ProjectKuiper) May 2, 2025

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -