BSNL, Jio और Airtel यूजर्स नेटवर्क डाउन होने पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे कॉल और इंटरनेट, जानें कैसे

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 21, 2025, 12:08 ISTBSNL, Jio और Airtel यूजर्स अब बिना नेटवर्क के भी कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. डिजिटल भारत निधि के तहत इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सर्विस शुरू की गई है.फोन में स‍िग्‍नल नहीं होने पर कॉल नहीं लग पाती. हाइलाइट्सBSNL, Jio और Airtel यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे.डिजिटल भारत निधि के तहत ICR सर्विस शुरू की गई है.गांव और दूरदराज के इलाकों में रहने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.नई द‍ि‍ल्‍ली: अगर आप मोबाइल फोन यूजर है तो ये खबर आपके ल‍िए बहुत ही उपयोगी साब‍ित हो सकती है. हम सभी इस बात को जानते हैं और मानते हैं क‍ि फोन में इंटरनेट और कॉल तभी ठीक से काम करते हैं, जब फोन में स‍िग्‍नल सही आ रहा हो. बहुत बार आपने देखा होगा क‍ि स‍िग्‍नल कमजोर होने के कारण कई बार आप कॉल नहीं कर पाते. जैसे क‍ि ल‍िफ्ट में या बेसमेंट से जल्‍दी कॉल नहीं लगती, क्‍योंक‍ि वहां स‍िग्‍नल कमजोर रहता है.

लेक‍िन हम यहां आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, ज‍िससे आप राहत की सांस लेंगे. अगर आप BSNL, Jio या Airtel का स‍िम यूज करते हैं तो ब‍िना नेटवर्क के भी कॉल या इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. आपको ये बात अटपटी लग रही होगी. आइये आपको बताते हैं क‍ि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वंदे भारत, शताब्दी, राजधानी या मेट्रो ट्रेन, कौन करती ज्यादा बिजली की खपत, जवाब जान लीजिए…

नेटवर्क के ब‍िना कॉल कैसे करें? डिजिटल भारत निधि (DBN) के तहत मोबाइल फोन यूजर्स के लिए इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सर्विस शुरू की गई है. इस सर्विस के तहत यूजर्स नेटवर्क न होने पर भी बिना किसी परेशानी के कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सर्विस की मदद से बीएसएनएल, जियो और एयरटेल यूजर्स सिग्नल न होने पर भी किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं.

इन लोगों को होगा सबसे ज्‍यादा फायदा इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) के लॉन्च होने के बाद सबसे ज्यादा फायदा गांव में रहने वाले लोगों को होगा और इसके साथ ही दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा. खासतौर से उन जगहों पर रहने वाले लोगों को इससे सबसे ज्‍यादा फायदा होगा, जहां उन्हें हर दिन सिग्नल की प्राॅबलम का सामना करना पड़ता है. इस सर्विस की मदद से आपको 5G सेवाएं नहीं म‍िलेंगी, बल्‍क‍ि स‍िर्फ 4G सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 12:08 ISThometechBSNL, Jio और Airtel यूजर्स नेटवर्क डाउन होने पर भी यूज कर सकेंगे कॉल और नेट

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -