Last Updated:July 02, 2025, 11:47 ISTएलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में अपनी इंटरनेट सेवाएं शुरू करने वाली है. अगले दो महीनों में यह सेवा उपलब्ध हो जाएगी. आइए जानते हैं कि इसकी कीमत कितनी होगी. क्या प्लान मिलेगा और स्पीड क्या होगी. दुनिया के सबसे अमीर अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली सैटेलाइट इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी स्टारलिंक को हाल ही में भारत में संचालन की अनुमति मिल गई है. हालांकि कंपनी ने तीन साल पहले इसके लिए आवेदन जमा किया था और अब जाकर तीन साल बाद उसे ये परमिशन मिली है. इसके साथ ही कंपनी को देशभर में अपनी सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. एएनआई के अनुसार, स्टारलिंक अगले दो महीनों में भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है. शुरुआत में लॉन्च के साथ ही स्टारलिंक डिवाइस खरीदने वालों को एक महीने का मुफ्त ट्रायल मिल सकता है. यानी डिवाइस खरीदने वाले यूजर को मंथली मेम्बरशिप लिए बिना ही स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस को एक्सपीरिएंस करने का मौका मिलेगा. इस साल की शुरुआत में, Starlink ने भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, रिलायंस जियो (मुकेश अंबानी) और भारती एयरटेल (सुनील भारती मित्तल) के साथ समझौते किए हैं. बता दें कि Starlink, अभी 100 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है. Starlink इंटरनेट स्पीड: Starlink का लक्ष्य भारत में यूजर्स को 50 Mbps से 250 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड देना है. यह सेवा लगभग 600 से 700 Gbps की कुल बैंडविड्थ क्षमता देने की उम्मीद है, जो देशभर में हजारों एक साथ कनेक्शन को संभालने में सक्षम होगी. Starlink की कीमत और सेटअप लागत: Starlink स्टैंडर्ड किट की कीमत लगभग Rs 33,000 (लगभग $395) होने की संभावना है, जिसमें डिश एंटीना, माउंटिंग स्टैंड, वाई-फाई राउटर, आवश्यक केबल्स और पावर एडाप्टर शामिल हैं. मासिक सब्सक्रिप्शन फीस Rs 3,000 से Rs 4,200 (लगभग $36 से $50) के बीच होने की उम्मीद है. hometechदो महीने में शुरू हो जाएगी एलन मस्क की Starlink इंटरनेट सर्विस, जानें कीमत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News
दो महीने में भारत में शुरू हो जाएगी एलन मस्क की Starlink इंटरनेट सर्विस, जानें कितनी होगी कीमत और स्पीड

- Advertisement -