धोखाधड़ी पर नकेल कसने के ल‍िए दूरसंचार विभाग ने लॉन्‍च क‍िया संचार साथी ऐप, ऐसे करेगा यूजर्स की मदद

Must Read

Last Updated:January 18, 2025, 23:17 ISTसंचार सारथी की स्थापना मई 2023 में की गई थी और अब फाइनली इसे स्मार्टफोन के लिए एक एप्लिकेशन के रूप में लॉन्च कर द‍िया गया है. ये ऐप यूजर्स को धोखाधड़ी वाले फोन कॉल से बचाएगा. जान‍िये ये कैसे काम करेगा.संचार साथी की स्‍थापना 2023 में ही की गई थी, लेक‍िन अब इसे ऐप का रूप द‍िया गया है. नई द‍िल्‍ली. इन द‍िनों कॉल पर ठगी के मामले बढ़े हैं. हो सकता है आपके साथ भी ऐसा हुआ हो. ऑनलाइन इंटरनेट के जर‍िये या कॉल पर धोखाधड़ी करने वाले बड़ी चालाकी से मोबाइल और आपकी कमजोर‍ियों को पहचानकर आपसे पैसे ऐंठ लेते हैं. इन वारदातों के बढ़ते कदम को देखते हुए दूरसंचार व‍िभाग ज‍िसे आप DoT भी कहते हैं, उसने आधिकारिक तौर पर संचार साथी स्मार्टफोन ऐप लॉन्च किया है.

इस ऐप का काम, ऐसे धोखाधड़ी वाली कॉल से निपटना है और भारतीय यूजर्स के लिए मोबाइल सुरक्षा को बढ़ाना है. ऐप को ऐसे डिजाइन किया गया है क‍ि इससे आप सीधे अपने कॉल लॉग से संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट कर सकते हैं. इससे धोखाधड़ी वाली घटनाओं को संबोधित करने की प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : GPay पर हटाना चाहते हैं ऑटोपे? आसान है तरीका; जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप

क्‍या है संचार साथी ऐप?संचार साथी ऐप, संचार साथी पोर्टल का ही एक रूप है. इसे सरकार ने मई 2023 में पेश किया था और इसे ऐप के फॉर्म में लॉन्‍च क‍िया है. इस पोर्टल को धोखाधड़ी वाली कॉल से निपटने और पूरे देश में मोबाइल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बनाया गया था.

यह ऐप, पोर्टल की खास फीचर्स को बनाए रखेगा और स्मार्टफोन यूजर्स को अपने मोबाइल कनेक्शन को सुरक्षित करने और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से निपटने का एक अधिक सुविधाजनक तरीका देगा.

संचार साथी ऐप के फीचर यह टूल यूजर्स को खोए हुए हैंडसेट को ब्लॉक करने और उनका पता लगाने में सक्षम करेगा, जिससे चोरी किए गए डिवाइस के अनधिकृत उपयोग को रोका जा सकेगा. यह फीचर यूजर्स को अपने मोबाइल कनेक्शन की निगरानी करने, अनधिकृत उपयोग की पहचान करने और अनावश्यक या धोखाधड़ी वाले कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करने में सक्षम बनाएगी. यूजर्स ये देख सकते हैं कि उनके नाम पर कितने एक्‍ट‍िव मोबाइल कनेक्शन रज‍िस्‍टर्ड हैं और इन कनेक्शनों की रिपोर्ट करने या उन्हें डिस्कनेक्ट करने के लिए कार्रवाई कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 18, 2025, 23:17 ISThometechधोखाधड़ी पर नकेल कसने के ल‍िए दूरसंचार विभाग ने लॉन्‍च क‍िया संचार साथी ऐप

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -