Last Updated:March 17, 2025, 11:08 ISTIPL 2025 क्रिकेट सीजन की शुरुआत होने वाली है और इसे देखते हुए Jio ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें वो 90 दिनों तक क्रिकेट का पूरा मजा ले सकते हैं. अगर आपका जियो सिम पहले से रिचार्ज है तो सिर्फ 100 रुपये के ऐड-ऑन से आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हाइलाइट्सजियो ने 299 रुपये का प्रमोशनल ऑफर पेश किया.100 रुपये के टॉप-अप में 90 दिनों का Jio Hotstar एक्सेस मिलेगा.IPL 2025 सीजन के लिए जियो का नया रिचार्ज प्लान.Jio Recharge Plan : क्रिकेट प्रेमियों के लिए त्योहारी मौसम बस शुरू होने वाला है, क्योंकि इस सप्ताह के अंत में आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन शुरू होने वाला है और इससे ठीक पहले, रिलायंस जियो ने एक 299 रुपये वाला प्रमोशनल ऑफर पेश कर दिया है. नया ऑफर जियो के नए और मौजूदा दोनों ही सिम यूजर्स के लिए उपलब्ध है. अगर आप जियो यूजर नहीं है तो आप नया सिम लेकर भी 299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप पहले से ही अपने जियो सिम को रिचार्ज करा चुके हैं तो आप 100 रुपये का टॉप-अप या ऐड-ऑन पैक लेकर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
नए प्लान के मुताबिक जो कस्टमर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान के साथ जियो सिम एक्टिवेट करेंगे, उन्हें 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) एक्सेस मिलेगा. इस एक्सेस के जरिए वे टेलीविजन और मोबाइल डिवाइस दोनों पर 4K रिजोल्यूशन में क्रिकेट मैच देख सकेंगे. जियो हॉटस्टार पैक क्रिकेट सीजन की शुरुआत यानी 22 मार्च 2025 से एक्टिवेट हो जाएगा. बता दें कि इस 299 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी का डेली डेटा मिलेगा.
ये लोग उठा सकते हैं Jio के नए ऑफर का लाभमौजूदा Jio सिम यूजर्स प्रमोशनल अवधि के दौरान 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान के साथ रिचार्ज करके ऑफर को एक्टिव कर सकते हैं. नए जियो सिम यूजर्स एक नया Jio सिम खरीदकर और उसी समय सीमा के भीतर 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान को एक्टिव करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. जिन कस्टमर्स ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है, वे हाल ही में लॉन्च किए गए 100 रुपये के ऐड-ऑन पैक का ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर आप ऑफर के बारे में जानकारी चाहते हैं तो 60008-60008 पर मिस्ड कॉल देकर पूरी डिटेल पा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 11:07 ISThometechJio Hotstar pack: सिर्फ 100 रुपये के टॉप-अप में मिलेगा 90 दिनों का एक्सेस
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News