Last Updated:May 11, 2025, 12:30 ISTअगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग देखते हैं और इसके लिए कई ऐप्स की मेम्बरशिप भी लेते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि आपको अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है.ये कंपनी 22 OTT ऐप्स फ…और पढ़ेंइस राउटर में 400एमबीपीएस की स्पीड मिल रही हैहाइलाइट्सExcitel का 400Mbps प्लान Rs 734 प्रति माह में उपलब्ध है.इस प्लान में 22 OTT ऐप्स और 300+ टीवी चैनल्स शामिल हैं.Excitel का 200Mbps प्लान Rs 554 प्रति माह में उपलब्ध है.नई दिल्ली. अगर आपको हमेशा ताजा खबरों से अपडेट रहना अच्छा लगता है और लेटेस्ट OTT रिलीज देखना भी पसंद है तो आपको हाई स्पीड डेटा की जरूर जरूरत रहती होगी. ऐसे में आज हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो किफायती दाम में 400Mbps इंटरनेट स्पीड दे रहा है और 22 ओटीटी ऐप्स भी दे रहा है.
अपने स्मार्टफोन पर OTT स्ट्रीमिंग, YouTube वीडियो या लाइव टीवी का असली मजा तो तभी आता है, जब आपके पास अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी हो. धीमी स्पीड के कारण वीडियो धुंधले हो जाते हैं, जिससे एंटरटेंमेंट अधूरा सा लगता है. यदि आप वीडियो, मूवीज और यहां तक न्यूज की स्ट्रीमिंग बिना किसी रुकावट के देखना चाहते हैं तो ब्रॉडबैंड कनेक्शन बेहतर रखना होगा. ब्रॉडबैंड बाजार में खिलाड़ी एक्साइटेल (Excitel) ने भी है, जो लाखों यूजर्स के इन सभी चिंताओं को दूर करती हैं.
400Mbps प्लानअगर आप गेमिंग, OTT स्ट्रीमिंग या वीडियो एडिटिंग जैसे कामों के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट की जरूरत महसूस करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए है. Excitel ने यह शानदार प्लान सिर्फ Rs 734 प्रति माह में पेश किया है. 400Mbps स्पीड के साथ, ग्राहकों को Disney+ Hotstar, Zee5, और SonyLiv जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स और StarPlus HD, Sony HD, और Colors HD जैसे 300+ लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा. ध्यान रखें कि मंथली फीस के ऊपर GST भी जोड़ा जाएगा.
Excitel का 200Mbps प्लानजो लोग कम कीमत में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी चाहते हैं, उनके लिए 200Mbps प्लान एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसकी कीमत Rs 554 प्रति माह है. इस प्लान में भी ZEE TV, Sony Entertainment, StarPlus और 300 से अधिक टीवी चैनल्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है. Excitel के केबल कटर प्लान के साथ, आप बिना कई OTT सब्सक्रिप्शन संभाले न्यूज़ चैनल्स का आनंद ले सकते हैं.
Excitel के OTT सब्सक्रिप्शन शामिलExcitel अपने ग्राहकों के लिए किफायती प्लान्स की एक रेंज पेश करता है. अगर आप हर महीने कई OTT सब्सक्रिप्शन संभालते-संभालते थक चुके हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. कंपनी ने हाल ही में एक शानदार प्लान लॉन्च किया है, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ 18 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स और 300 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस शामिल है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihometech22 OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा TV चैनल्स, 400Mbps की स्पीड; यूजर्स की मौज
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News