नई दिल्ली. अगर आप Bnsl यूजर है तो आपके लिए ये खबर जरूरी हो सकती है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपना 4G नेटवर्ट बढ़ाने के लिए लगातार टावर लगा रही है. इसी बीच कंपनी ने अपने 3जी सर्विस को बंद करने का फैसला किया है, जिसका असर लाखों यूजर्स पर होने वाला है. बीएसएनएल आने 15 जनवरी 2025 से पटना में अपनी 3जी सेवाएं बंद कर देगी. इससे पहले बीएसएनएल ने अपने पहले चरण में 3G नेटवर्क को मुंगेर, खगरिया, बेगुसराय, कटिहार और मोतिहारी में बंद कर दिया है.
इस चरण में जानकारी के मुताबिक, पटना समेत अन्य जिलों का 3जी नेटवर्क अब बंद हो जाएगा. इससे 3जी सिम वाले ग्राहकों को सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, डाटा की सुविधा नहीं मिलेगी.
लाखों यूजर्स पर होगा असर : बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर आरके चौधरी के अनुसार, राज्य के विभिन्न जिलों में 4जी नेटवर्क पूरी तरह अपडेट हो चुका है. इसके चलते अधिकांश जिलों में 3जी नेटवर्क बंद हो चुका है. 15 जनवरी से बाकी के में भी 3जी सेवा बंद हो जाएगी. फिलहाल पटना और अन्य शहरों में 3जी सेवा को लाखों यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं.
अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि 3जी सेवा अगर बंद हो जाएगी तो इंटरनेट कैसे काम करेगा. तो आपको बता दें कि आप 3जी नेटवर्क बंद होने पर मुफ्त में नई 4जी सिम जारी करवा सकते हैं.
3जी सिम के बदले मुफ्त पाएं नया सिम आप BSNL 3जी एसआई को 4जी सिम कार्ट से बदल सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके लिए बीएसएनएल ग्राहक अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर या BSNL के ऑफिस जाकर नया सिम ले सकते हैं. वहां पुराना सिम जमा करके आपको बदले में नया सिम मिल जाएगा.
नया सिम जारी करवाने के लिए यूजर्स को अपने साथ अपनी फोटो आईडी ले जानी होगी. साल 2017 से पहले जारी किए गए सिम बदले जा रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि नया सिम 5जी को भी सपोर्ट करेगा. इसलिए जब 5जी सेवाएं शुरू होंगी तब आपको दोबारा नया सिम नहीं लेना होगा.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Telecom businessFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 18:23 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News