BSNL के 90 दिन वाले प्लान की कीमत 5 रुपये प्रतिदिन से भी कम, एयरटेल और वीआई के छूटे पसीने

Must Read

Last Updated:February 27, 2025, 10:46 ISTBSNL का ये क‍िफायती र‍िचार्ज प्‍लान गजब का है. इस प्रीपेड प्‍लान में स‍िर्फ 5 रुपये प्रत‍िद‍िन के खर्च पर आप 90 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी पा रहे हैं. आइये इस प्‍लान के बारे में पूरी ड‍िटेल में जान लेते हैं. bsnl के इस प्‍लान में 90 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है. हाइलाइट्सBSNL का 439 रुपये का प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी देता है.इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं.प्रतिदिन 5 रुपये से भी कम खर्च में SIM एक्टिव रखें.नई द‍िल्‍ली. अगर आप BSNL यूजर हैं और आप लंबी वैल‍िडिटी वाले प्‍लान की तलाश कर रहे हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. BSNL एक ऐसा क‍िफायती प्‍लान लेकर आया है, ज‍िसमें प्रत‍िद‍िन स‍िर्फ 5 रुपये की कीमत पर 90 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है. इस प्लान के साथ, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS जैसे बेनेफ‍िट्स म‍िल रहे हैं. भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL का ये प्‍लान एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया जैसे निजी दूरसंचार प्रदाताओं को कड़ी टक्कर दे रहा है.

हम ज‍िस प्‍लान के बारे में आपको बता रहे हैं वो BSNL का 439 रुपये का प्रीपेड प्‍लान है, ज‍िसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्‍च क‍िया है. इसकी जानकारी कंपनी ने अपने X हैंडल पर दी है. इसमें अनल‍िमिटेड वॉयस कॉल के साथ देश में कहीं भी फ्री रोम‍िंग की सुव‍िधा म‍िल रही है. बता दें क‍ि कंपनी लगातार अपने ग्राहकों के लिए कम दरों पर लंबी वैधता वाले किफायती प्‍लान पेश कर रही है. इसके अलावा, BSNL नए 4G मोबाइल टावर लगाकर अपने नेटवर्क को बढ़ा रहा है. अब तक 65,000 टावर चालू हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Airtel के 84 दिन वाले प्लान के आगे फेल है BSNL का प्‍लान, लंबी वैधता, अनलिमिटेड 5G और कई बेनेफ‍िट्स

Talk More, Pay Less!

Enjoy unlimited calls + 300 SMS for 90 days at just ₹439. #StayConnected with BSNL!#BSNLIndia #ConnectingBharat pic.twitter.com/QdgkRFSok5
— BSNL India (@BSNLCorporate) February 26, 2025



tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -