BSNL ने Airtel और Vi को क‍िया चैलेंज, लॉन्‍च क‍िया OTT के साथ 180 दिनों का प्लान; यूजर्स की हुई मौज

Must Read

नई द‍िल्‍ली. अगर आप बार-बार फोन र‍िचार्ज कराने की च‍िकच‍िकबाजी से आजादी चाहते हैं, लेक‍िन र‍िचार्ज पर बहुत ज्‍यादा खर्च भी नहीं करना चाहते हैं तो BSNL का ये प्‍लान आपको जरूर पसंद आएगा.  सरकारी टेलीकॉम सेवा प्रदाता, BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो सिम को 6 महीने तक एक्टिव रखेगा. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है जो लंबी अवधि के रिचार्ज ऑप्‍शन पसंद करते हैं. बढ़ती मांग को देखते हुए, यह कदम भारत भर में करोड़ों BSNL यूजर्स के लिए राहत लेकर आया है.

इस प्रीपेड र‍िचार्ज प्‍लान में यूजर्स को न केवल लंबी अवध‍ि की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है, बल्‍क‍ि फ्री OTT सब्‍सक्र‍िप्‍शन का लाभ भी म‍िल रहा है. BSNL इस प्‍लान में BiTV का एक्‍सेस भी दे रहा है. आइये इस प्‍लान के बारे में ड‍िटेल से जानते हैं:

180 दिनों की वैल‍िड‍िटी वाला Rs 897 का र‍िचार्ज

नया प्रीपेड प्लान Rs 897 में उपलब्ध है और इसकी वैधता 180 दिनों की है, जो इसे प्रतिदिन Rs 5 से भी कम में उपलब्ध कराता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, फ्री इनकमिंग और रोमिंग शामिल है, यहां तक कि दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर भी.

यूजर्स को हर दिन 100 फ्री SMS और पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 90GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. इस प्लान में कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है, इसलिए यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी प्लान 40kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट देता रहेगा.

फ्री BiTV और OTT ऐप्स का एक्सेससामान्य फायदों के साथ, BSNL यूजर्स को BiTV का फ्री एक्सेस मिलेगा, जिसमें 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स शामिल हैं, साथ ही कई OTT प्लेटफॉर्म्स का भी एक्सेस मिलेगा. यह प्लान एंटरटेनमेंट पसंद करने वालों के लिए बजट में एक आकर्षक विकल्प बनाता है.

BSNL के 4G और 5G विस्तार की योजनाएंBSNL जून 2025 में 5G रोलआउट की तैयारी कर रहा है और नेटवर्क को मजबूत करने के लिए काम चल रहा है. कंपनी ने 1 लाख प्लान किए गए 4G टावर्स में से 81,000 टावर्स पहले ही इंस्टॉल कर दिए हैं, जो तेजी से प्रगति का संकेत है.

दूसरी टेलीकॉम कंपन‍ियों को टक्‍कर निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों में, केवल वोडाफोन आइडिया (Vi) ही 180 दिनों का प्लान ऑफर करता है. जियो और एयरटेल 98 दिनों तक की वैधता वाले प्लान देते हैं, लेकिन इस कीमत में छह महीने का विकल्प नहीं है. बीएसएनएल का यह ऑफर उन यूजर्स को आकर्षित कर सकता है जो बजट में लंबी अवधि के फायदे चाहते हैं.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -