Agency:News18HindiLast Updated:January 30, 2025, 20:01 ISTसरकारी टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनी BSNL ने भी कम कीमत वाला डेटा-फ्री प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल के ओनली वॉइस एंड एसएमएस वाले रिचार्ज प्लान काफी पसंद किए जा रहे हैं. bsnl ने कुछ दिनों पहले ही ओनली वॉइस एंड मैसेज वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था. हाइलाइट्सBSNL का 1198 रुपये का प्लान 12 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है.BSNL प्लान में हर महीने 300 मिनट टॉकटाइम और 3GB डेटा मिलता है.BSNL के सस्ते प्लान ने Airtel और Vi की चिंता बढ़ाई.नई दिल्ली. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी TRAI ने हाल ही में सभी टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे किफायती प्लान पेश करने का निर्देश दिया है, जिनमें डेटा शामिल न हो. क्योंकि भारत में अब भी करोड़ों यूजर्स ऐसे हैं जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसलिए इन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को ओनली वॉइस और एसएमएस रिचार्ज प्लान जारी करने को कहा था. लिहाजा इसके जवाब में, Jio, Airtel और Vi ने अपने बजट-फ्रेंडली रिचार्ज ऑप्शन पेश किए हैं. सरकारी टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनी BSNL ने भी कम कीमत वाला डेटा-फ्री प्लान लॉन्च किया है.
बता दें कि पिछले कुछ समय में बीएसएनएल ने तेजी से अपने 4G नेटवर्क को बढ़ाया है और अब उसने 3जी सेवा खत्म कर दी है. अगर आपको इन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के वॉयस-ओनली ऑफर महंगे लग रहे हैं तो आप BSNL के 1198 रुपये के प्लान के बारे में विचार कर सकते हैं.
BSNL का 1198 रुपये का रिचार्ज अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हो चुके हैं, तो BSNL का 1198 रुपये वाला ऑप्शन आपके काम आ सकता है. इसमें आपको 12 महीने की वैलिडिटी मिल रही है. इसके अलावा BSNL हर महीने 300 मिनट का टॉकटाइम दे रहा है, जो पूरे साल के लिए कुल 3600 मिनट होता है. इसके अलावा, यूजर्स को हर महीने 3GB डेटा मिल रहा है. यानी पूरे साल में 36GB मिल रहा है. साथ ही, आपको इस प्लान के साथ हर महीने 30 मुफ्त SMS मिलेंगे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 30, 2025, 20:01 ISThometechBSNL के 12 महीने फ्री कॉलिंग वाले प्लान ने मचाया भौकाल, Airtel की उड़ी नींद
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News