iPhone यूज करने वालों को मिलेगा एलन मस्क का हवा-हवाई इंटरनेट, कहां तक पहुंचा काम?

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 29, 2025, 12:14 ISTApple के iPhone यूजर्स अब SpaceX की Starlink डायरेक्ट-टू-सेल फीचर की कैपस‍िटी को चेक कर सकते हैं. शुरुआत में ये स‍िर्फ Android यूजर्स के ल‍िए ही मौजूद था, लेक‍िन अब iOS 18.3 अपडेट पाने वाले iPhone यूजर्स भी इस…और पढ़ेंलेटेस्‍ट अपडेट के बाद अब आईफोन यूजर्स को स्‍टारल‍िंक कनेक्‍ट‍िव‍िटी सपोर्ट म‍िल रहा है. नई द‍िल्‍ली. आईफोन को सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए तैयार करने के ल‍िए स्टारलिंक और T-Mobile के साथ ऐपल सीक्रेटली काम कर रहा था. अब ये फीचर उन आईफोन यूजर्स के पास है, ज‍िन्‍हें iOS 18.3 अपडेट म‍िला है. हालांक‍ि ये सर्व‍िस अब भी बीटा लेवल में है, इसल‍िए इसे फ‍िलहाल स‍िर्फ अमेर‍िकी यूजर्स के ल‍िए जॉन्‍च क‍िया गया है. यानी फ‍िलहाल स‍िर्फ अमेर‍िका के ही आईफोन यूजर्स को स्‍टारल‍िंक की सैटेलाइट कनेक्‍ट‍िव‍िटी को चेक करने का मौका म‍िल रहा है.

बता दें क‍ि जब Apple ने साल 2022 में iPhone 14 के साथ सैटेलाइट के जरिए SOS फीचर की शुरुआत की थी, तो तब उसका स‍िर्फ एक ग्लोबलस्टार ही पार्टनर था. इस बारे में एलन मस्क ने कहा था क‍ि उन्होंने स्टारलिंक को भी लाने के बारे में बातचीत की थी और अब देख‍िए, दो साल बाद ये हो रहा है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार Apple ने iOS 18.3 के साथ स्टारलिंक कनेक्टिविटी को भी एनेबल कर द‍िया है. हालांकि, T-Mobile के जर‍िये दी जाने वाली स्टारलिंक सर्व‍िस अभी भी शुरुआती बीटा में है और साल 2025 के अंत तक भी अमेरिका में शुरू होने की उम्‍मीद नहीं है.

यह भी पढ़ें : अपने फोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं, आसान से ट्र‍िक से बन जाएगा काम

क‍िन यूजर्स को म‍िली ये सुव‍िधाअगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं क‍ि आपके आईफोन में स्‍टारल‍िंक सैटेलाइट सर्व‍िस क्‍यों नहीं द‍िख रही है तो आपको बता दें क‍ि ये सर्व‍िस स‍िर्फ अमेरिकी आईफोन यूजर्स के ल‍िए फ‍िलहाल उपलब्‍ध कराई गई है. दरअसल टी-मोबाइल ने जो नोट‍िफ‍िकेशन भेजा है, उसमें इस बात का उल्‍लेख क‍िया गया है क‍ि जिन यूजर्स ने प्रारंभिक बीटा टेस्‍ट के लिए चयन किया था, उन्‍हें ये सेवा टेस्‍ट क‍े ल‍िए उपलब्‍ध कराई जा रही है.

इसमें भी ये सेवा स‍िर्फ उन्‍हें यूजर्स को दी जाएगी, ज‍िन्‍होंने iOS 18.3 का लेटेस्ट अपडेट क‍िया है. T-Mobile के नोट‍िफ‍िकेश में ल‍िखा गया है – आप T-Mobile Starlink बीटा में हैं. अब आप सैटेलाइट के जरिए टेक्स्टिंग से लगभग कहीं से भी कनेक्ट रह सकते हैं. कवरेज का अनुभव करने के लिए, कृपया iOS 18.3 पर अपडेट करें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 12:14 ISThometechiPhone यूज करने वालों को मिलेगा एलन मस्क का हवा-हवाई इंटरनेट, कब से? जानें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -