Agency:News18HindiLast Updated:February 08, 2025, 08:08 ISTNetflix का सब्सक्रिप्शन महंगा आता है, इसलिए इसे खरीदने से अक्सर लोग कतराते हैं. लेकिन यहां एक ऐसा जुगाड़ बताया गया है, जिससे आप तीन महीने तक नेटफ्लिक्स को फ्री में देख सकते हैं. यहां जानिये कैसे. तीन महीने फ्री में यूज करें netflix हाइलाइट्सएयरटेल का 1798 रुपये का रिचार्ज प्लान 3 महीने फ्री Netflix देता है.इस प्लान में 84 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 252GB डेटा मिलता है.Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन केवल मोबाइल पर ही उपलब्ध है.नई दिल्ली. अगर आप Netflix सब्सक्रिप्शन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा रुकिए… नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. एक स्मार्ट ट्रिक से आप एक महीने नहीं, बल्कि तीन महीने तक नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं और वो भी फ्री में. दरअसल, देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल एक ऐसा रिचार्ज प्लान दे रही है, जिसमें आप तीन महीने तक फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.
ये प्लान अभी एक्टिव है और आप इसे रिचार्ज करके पूरे तीन महीने तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नेटफ्लिक्स पर मौजूद सभी फिल्में और सीरीज देख सकते हैं. Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के लिए आपको एयरटेल का कौन सा रिचार्ज प्लान लेना होगा, यहां जानिये.
यह भी पढ़ें : Jio, Airtel, Vi या BSNL, कौन दे रहा साल 2025 में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, SIM एक्टिव रखने के लिए कौन है सही च्वॉइस
एयरटेल का फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन वाला प्लान Airtel का ये स्पेशल रिचार्ज प्लान है, जिसमें वो Netflix सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा है. ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है और इसकी कीमत 1800 रुपये से कम है. जिन लोगों को हाई स्पीड डेटा और OTT स्ट्रीमिंंग करनी होती है और इसके लिए वो पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ये रिचार्ज प्लान उनके लिए परफेक्ट है.
Airtel का ये प्लान 1798 रुपये का है. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी यानी करीब तीन महीने की वैधता मिल रही है. 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 फ्री SMS मिल रहा है. इस दौरान यूजर को टोटल 252GB डेटा मिलेगा. इसमें यूजर को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिल रहा है. अगर आप 5G नेटवर्क यूजर हैं तो आपको इस रिचार्ज से स्मूद स्ट्रीमिंग मिलेगी.
Airtel के 1798 रुपये वाले प्लान में आप प्लान की वैलिडिटी तक Netflix को यूज कर सकते हैं, लेकिन ये ध्यान रखें कि आप इसे सिर्फ मोबाइल पर ही देख पाएंगे. आप इसे कई डिवाइस पर इस्तेमाल नहीं कर सकते.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 08, 2025, 08:08 ISThometechतीन महीने फ्री में इस्तेमाल कीजिए Netflix, जानिये जबरदस्त जुगाड़
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News