Last Updated:April 10, 2025, 13:18 ISTTrai की सख्ती के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां अपनी वेबसाइट पर हर एरिया के लिए नेटवर्क कवरेज मैप अपनी वेबसाइट पर जारी कर रही हैं. इससे टेलीकॉम यूजर्स को ये समझ आएगा कि जिस एरिया में वो रहते हैं, उसमें किस कंप…और पढ़ेंTrai ने कंपनियों को 1 अप्रैल तक का समय दिया था. हाइलाइट्सTRAI के नए नियम से टेलीकॉम कंपनियों ने कवरेज मैप जारी किए.जियो, एयरटेल, वोडाफोन ने 5G, 4G, 2G कवरेज मैप पब्लिश किए.BSNL और MTNL ने अभी तक कवरेज मैप जारी नहीं किए.नई दिल्ली. TRAI ने एक नया नियम लागू किया है. इसके तहत हर टेलीकॉम ऑपरेटर को अपने ग्राहकों को उनके स्थान पर नेटवर्क कवरेज की जानकारी देनी होगी. लिहाजा निजी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने 5G, 4G और 2G नेटवर्क कवरेज मैप्स पब्लिश कर दिए हैं, जबकि सरकारी कंपनियां BSNL और MTNL ने अभी तक इसे पब्लिश नहीं किया है.
दरअसल, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अगस्त 2024 में लैंडलाइन, मोबाइल और ब्रॉडबैंड के लिए सर्विस क्वालिटी स्टैंडर्ड पर नए नियम जारी किए थे, जिसमें टेलीकॉम ऑपरेटरों को ये कहा गया था कि वो अपनी वेबसाइट पर सर्विस वाइज कवरेज मैप्स पब्लिश करें, ताकि यूजर्स ये जान सकें कि वायरलेस वॉयस या वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा कहां उपलब्ध है.
TRAI ने क्या कहाTRAI ने कहा कि मोबाइल यूजर्स को सशक्त बनाने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए, टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं (TSPs) ने अपने वेबसाइट्स पर मोबाइल नेटवर्क कवरेज मैप्स प्रकाशित किए हैं, जैसा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने निर्देश दिया है.”
TRAI ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने कवरेज मैप्स जारी कर दिए हैं, जबकि सरकारी BSNL और MTNL ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. नियमों के अनुसार, मोबाइल नेटवर्क कवरेज मैप को 1 अप्रैल तक पूरा किया जाना था.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 10, 2025, 13:18 ISThometechTRAI की सख्ती के बाद लाइन पर आईं टेलीकॉम कंपनियां, नेटवर्क की दे रहीं जानकरी
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News