Tecno Pop 9: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाला है. यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जो MediaTek Helio G50 प्रोसेसर पर आधारित होगा. कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है. आइए जानते हैं कि कंपनी इस फोन में क्या-क्या नया प्रदान कर सकती है.
TECNO POP 9 की लॉन्च डेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TECNO POP 9 भारत में 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं, जहां इसका प्रोडक्ट पेज भी लाइव हो चुका है. बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये की रेंज में बाजार में उतारने वाली है.
TECNO POP 9 के स्पेसिफिकेशन्स
TECNO POP 9 भारत में मीडियाटेक हीलियो G50 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाने वाला है. यह प्रोसेसर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर कार्य करेगा. इसके अलावा ये फोन 6GB रैम और 64GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में आएगा. फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा जिसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को आसानी से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ PDAF तकनीक का सपोर्ट भी मिलेगा. फोन में पंच-होल डिज़ाइन वाला डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 10W या 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकती है.
जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लिटररी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक जैसे तीन रंगों में उतार सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है जो बाजार में कई फोन्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.
45% गिर गई Samsung के 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत यहां मिल रहा कौड़ियों के भाव
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News