पिछले कुछ समय से ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) इंसानों की नौकरियां खा जाएंगी. ये कयास सही होते नजर आ रहे हैं. कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों में कटौती कर उनका काम AI से करवाना शुरू कर दिया है. अब एक कंपनी ने तो नए कर्मचारियों की भर्ती ही बंद कर दी है. कंपनी के CEO का कहना है कि इंसानों वाले सारे काम AI कर रही है. इसलिए वो नए कर्मचारी भर्ती नहीं कर रहे.
एक साल से नए कर्मचारी नहीं ले रही यह कंपनी
स्वीडन की फिनटेक कंपनी Klarna अब AI से अधिकतर काम ले रही है. यह कंपनी अपनी ‘बाय नाउ, पे लेटर’ सर्विस के लिए मशहूर है. इसके CEO Sebastian Siemiatkowski का कहना है कि AI कर्मचारियों वाले लगभग सारे काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी एक साल से लोगों की भर्ती नहीं कर रही है. एक साल पहले तक उसके पास 4,500 कर्मचारी थे, जो अब घटकर 3,500 रह गए हैं. कर्मचारियों की कमी को पूरा करने की बजाय कंपनी ने ऑटोमेशन और AI पर जोर दिया है. एक इंटरव्यू में Sebastian ने कहा कि हर टेक कंपनी की तरह हमारे यहां भी लोग 5 साल ठहरते हैं और हर साल 20 प्रतिशत कर्मचारी कंपनी छोड़ देते हैं. नई भर्ती रुकने से हमारे कर्मचारी कम हो रहे हैं.
AI को लेकर क्या कहते हैं अनुमान?
2023 में मैकिन्जी एंड कंपनी ने अनुमान लगाया था कि AI में हो रहे विकास के कारण 2030 तक लाखों की संख्या में कर्मचारी प्रभावित होंगे. इसी तरह अमेरिकन टेक कंपनी IBM के CEO अरविंद कृष्णा ने कहा था कि अगले 5 सालों में कई नौकरियां पूरी तरह AI से बदल जाएंगी. उनका अनुमान है कि ह्यूमन रिसोर्सेस जैसे विभागों की अधिकतर नौकरियां AI खा जाएंगी. Klarna का नए कर्मचारियों को भर्ती न करना इन अनुमानों को सही ठहरा रहा है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News