Image Source : फाइल फोटो
बेहतर कूलिंग के लिए एसी सही ऊंचाई पर इंस्टाल करना जरूरी है।
सर्दियों का मौसम अब पूरी तरह से जा चुका है और गर्मी भी धीरे धीरे बढ़ने लगी है। आने वाले एक दो महीने में गर्मी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। अप्रैल से शुरू होकर जुलाई के महीने तक भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। गर्मी आते ही एसी की खरीदारी भी शुरू हो गई है। अगर आप भी एसी खरीदने जा रहे हैं तो आपको इंस्टालेशन के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप एसी को गलत ऊंचाई पर इंस्टाल कराते हैं तो इससे एसी की कूलिंग पर भी असर पड़ सकता है।
आपको बता दें कि चाहे विंडो एसी हो या फिर स्प्लिट एसी दोनों के ही इंस्टालेशन पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर आप नया एसी खरीदने जा रहे हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि स्प्लिट एसी को कमरे में कितनी ऊंचाई पर इंस्टाल कराना चाहिए। अगर आप परफेक्ट ऊंचाई पर एसी इंस्टाल कराते हैं तो कमरा जल्द ठंडा होगा और आपको बार-बार एसी चलाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
AC को इस उंचाई पर सेट करें
अगर आप नया एसी स्प्लिट एसी इंस्टाल करा रहे हैं या फिर कराने जा रहे हैं तो बता दें कि एसी के लिए स्प्लिट एसी के लिए एक आइडियल उंचाई करीब 7 से 8 फीट होती है। इस ऊंचाई पर इंस्टाल कराने से रूम जल्दी ठंडा रहेगा और ठंडी हवा का फैलाव भी अधिक रहेगा। इस ऊंचाई पर एसी का एयर फ्लो पूरे कमरे में एक समान रहता है।
आपको बता दें कि वैसे अलग अलग कमरे के साइज के लिए इंस्टालेशन की हाइट अलग-अलग होती है। अगर आपके कमरे के छट की उंचाई 8 या फिर 9 फीट है तो आपको कम ऊंचाई पर एसी इंस्टाल कराना होगा। एसी की ठंडी हवा रूम में सही से मिले इसके लिए ऊंचाई के साथ-साथ आपको एंगल का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इंस्टालेशन के समय एसी में हल्का सा झुकाव होना चाहिए। अगर मैकेनिक एसी में झुकाव नहीं रखता तो बाद में इनडोर यूनिट से पानी आने की समस्या हो सकती है।
इंस्टालेशन में कभी न करें ये गलती
कई बार लोग स्प्लिट एसी की ऊंचाई में एक सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि इसे छत के बहुत करीब या फिर सटा कर इंस्टाल करा देते हैं। छत के पास इंस्टाल कराने से एसी का एयर फ्लो काफी ज्यादा प्रभावित होता है। ध्यान रखें कि कभी भी छत से सटाकर एसी इंस्टाल न करें।
गर्मी ने एसी में लग सकती है आग
गर्मी के दिनों में अक्सर एयर कंडीशन में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कई बार तो यह प्रोडक्ट में गड़बड़ी की वजह से भी होता है लेकिन ज्यादातर हमारी लापरवाही की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं। गर्मी के दिनों में हमें बेहद सावधानी से एसी का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप महीनों से बंद पड़े एसी को शुरू करने जा रहे हैं तो पहले मैकेनिक को बुला कर इसकी सर्विसिंग जरूर करा लें। इसके साथ ही गैस लीकेज की समस्या को भी चेक कराएं। अगर आपके क्षेत्र में बिजली का फ्लैक्चुएशन होता है तो एसी में एक स्टैबलाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News