अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. Samsung का दमदार फ्लैगशिप फोन Galaxy S24+ 5G अब बेहद सस्ते में मिल रहा है. Flipkart पर इस फोन पर भारी छूट दी जा रही है, जिससे यह लगभग आधे दाम पर खरीदा जा सकता है.
जानिए क्या है डील
Samsung Galaxy S24+ 5G का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल कंपनी ने 99,999 रुपये में लॉन्च किया था. लेकिन फिलहाल Flipkart पर यह फोन केवस 52,999 रुपये में मिल रहा है. यानी आपको करीब 47,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है.
इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का अतिरिक्त कैशबैक भी लिया जा सकता है. इतना ही नहीं, फोन पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. यानी चाहें तो आप पुराने फोन को एक्सचेंज करके और भी कम कीमत में नया फोन पा सकते हैं.
क्या है इस फोन की खासियत?
Samsung Galaxy S24+ 5G में 6.7 इंच का शानदार 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन के साथ आता है. यह फोन Exynos 2400 चिपसेट पर चलता है, जो इसे बेहद पावरफुल बनाता है.
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, 50MP का प्राइमरी लेंस, 10MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा. OIS सपोर्ट की मदद से फोटोज और वीडियोज काफी स्टेबल और क्लियर मिलते हैं. सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
बैटरी की बात करें तो इसमें 4900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है.
अभी खरीदना बनता है
इतने शानदार फीचर्स और फ्लैगशिप क्वालिटी के साथ अगर कोई फोन लगभग आधी कीमत में मिल रहा है, तो यह डील हाथ से जाने देना समझदारी नहीं होगी. Flipkart का यह लिमिटेड टाइम ऑफर है, इसलिए अगर आप एक दमदार और स्टाइलिश फोन की तलाश में हैं, तो Samsung Galaxy S24+ 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
ऐसे ही फीचर के इन दो फोन्स के बारे में जान लीजिये
OnePlus 12- इसमें 6.82 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है.
iQOO 12- यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 144Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आता है.
नोट: डील्स समय के अनुसार बदल सकती हैं, इसलिए खरीदारी से पहले Flipkart पर एक बार ऑफर की पुष्टि जरूर कर लें.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News