अपने ऑब्जर्वेशनल कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर कॉमेडियन साहिल शाह इन दिनों अपने नए स्टैंड-अप स्पेशल ‘Broken’ को लेकर चर्चा में हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में साहिल ने अपने आर्टिस्टिक ट्रांजिशन और मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत पर खुलकर बात की.
उन्होंने बताया कि कैसे एक कॉमेडिन दिल टूटने पर भी जोक बना सकता है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस प्रोफेशन में फैंस कितने जरूरी है. उन्होंने इसी बातचीत के दौरान कुनाल कामरा की हालिया कॉन्ट्रोवर्सी का जिक्र किया, जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद उनके स्टैंडअप वेन्यू में तोड़फोड़ हुई.
साहिल ने ये भी बताया कि एक फैन ने कुनाल कामरा को यूट्यूब पर 10,000 रुपये भेजे ताकि वो अपना काम जारी रख सकें.
यूट्युब पर कैसे भेजे जाते हैं पैसे?
Super Chat (लाइव स्ट्रीम के दौरान): जब कोई क्रिएटर यूट्यूब पर लाइव आता है, तो दर्शक Super Chat के जरिए पैसे भेज सकते हैं. इसमें दर्शक चैट बॉक्स में मैसेज के साथ पैसे भेजते हैं और जितना अधिक पैसा भेजा जाता है, मैसेज उतना ही हाइलाइट होता है, जिससे क्रिएटर इसे आसानी से देख पाते हैं.
Super Thanks (रिकॉर्डेड वीडियो पर): अगर वीडियो लाइव नहीं है तो दर्शक Super Thanks का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो वीडियो के नीचे दिखाई देता है. इसमें दर्शक अपनी इच्छानुसार एक निश्चित राशि भेज सकते हैं (₹40 से ₹2000 तक). इस तरीके से दर्शक वीडियो पर क्रिएटर को सपोर्ट कर सकते हैं.
Paid Memberships: कुछ क्रिएटर्स अपने चैनल पर Paid Memberships ऑफर करते हैं, जिसमें दर्शक हर महीने एक तय राशि देकर एक्सक्लूसिव कंटेंट, बैज और इमोजी जैसे विशेष फायदे प्राप्त कर सकते हैं. यह तरीका क्रिएटर को लगातार सपोर्ट करने का एक अच्छा तरीके है.
UPI / External Links: कई क्रिएटर्स वीडियो डिस्क्रिप्शन या पिन कमेंट में UPI ID, पेट्रिऑन या पेपाल जैसे बाहरी लिंक शेयर करते हैं, जहां दर्शक सीधे पैसे भेज सकते हैं. इस तरीके से दर्शक सीधे क्रिएटर को पैसे भेजकर उनका सपोर्ट कर सकते हैं.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News