Sim Card Rules: DoT की नई एडवाइजरी, एक गलती और लग जाएगा 50 लाख का जुर्माना! – India TV Hindi

0
13
Sim Card Rules: DoT की नई एडवाइजरी, एक गलती और लग जाएगा 50 लाख का जुर्माना! – India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल होने पर लगेगा भारी जुर्माना।

अगर आप स्मार्टफोन या फिर मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपकी एक गलती या फिर छोटी सी चूक से आप पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। जब से इंटरनेट और फोन का इस्तेमाल बढ़ा है तब से साइबर फ्रॉड के मामलों में भी काफी उछाल आया है। क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। रिपोर्ट बताती हैं कि साइबर क्रिमिनल्स लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इसको लेकर DoT की तरफ से एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है। 

आपको बता दें कि साइबर फ्रॉड और स्कैम से लोगों को बचाने के लिए दूरसंचार और टेलिकॉम कंपनियां नए नए नियम ला रही हैं। अब DoT की तरफ से सिम कार्ड के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है। दूरसंचार विभाग ने कुछ ऐसी एक्टिविटी और कामों का जिक्र किया है जिसमें पकड़े जाने पर 50 लाख तक का जुर्माना लग सकता है। आइए आपको बताते हैं कि किन-किन कामों में पकड़े जाने पर आपको सजा हो सकती है और साथ ही जुर्माना भरना पड़ सकता है।

भूलकर भी न करें ये गलतियां

आप गलती से भी अपना सिम कार्ड किसी ओर व्यक्ति को न सौंपे। इससे आप फंस सकते हैं। दरअसल नए टेलिकॉम कानून के मुताबिक अगर आपके नाम का सिम किसी और व्यक्ति के पास पाया जाता है और वह उस सिम से किसी फ्रॉड या फिर स्कैम को अंजाम देता है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। ऐसे में आपको 3 साल तक की सजा और 50 लाख तक का जुर्माना लग सकता है।
DoT के नियम के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति नकली डॉक्यूमेंट्स के जरिए सिम कार्ड खरीदता है या फिर किसी दूसरे के नाम पर सिम लेता है तो यह भी अपराध की कैटेगरी में ही आता है। इससे आपकी मुश्किल बढ़ सकती है। 
आपको बता दें कि नए सिम कार्ड नियमों के मुताबिक अगर आप किसी ऐप के जरिए अपना नंबर छुपा कर कॉल करते हैं तो यह भी अपराध है। नंबर छुपाना भी अपराध की कैटेगरी में आता है और यह एक गैर जमानती अपराध माना गया है। अगर आप नंबर छुपाने के लिए किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी कंडीशन में धारा 42 (3) के तहत, अपराधियों को तीन साल तक की कैद और 50 लाख तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here