Youtube पर Share Market की जानकारी खोजना डॉक्टर को पड़ा महंगा! एक गलती और उड़ गए 15 लाख रूपए, ज

Must Read

Cyber Fraud: भारत में शेयर बाजार में निवेश को लेकर लोगों की रुचि तेजी से बढ़ रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, 2019 से 2023 के बीच 12 करोड़ से अधिक नए निवेशकों ने बाजार में कदम रखा है. सिर्फ जनवरी 2024 में ही 54 लाख से ज्यादा लोगों ने शेयर बाजार से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन किया. इसी को देखते हुए अब स्कैमर्स ने एक नया तरीका निकाल लिया है जिससे वह लोगों को चूना लगा रहे हैं. वे लोगों को बड़े मुनाफे और निवेश टिप्स का लालच देकर उनके पैसे हड़प लेते हैं. हाल ही में कई मामलों में देखा गया है कि लोग फर्जी निवेश योजनाओं के झांसे में आकर साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं.
कैसे हुई डॉक्टर से ठगी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोयंबटूर के डॉक्टर कार्तिक को Youtube पर स्टॉक ट्रेडिंग टिप्स (Stock Trading Tips) देखते हुए 15.50 लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा. घटना दिसंबर 2024 की है, जब डॉक्टर कार्तिक अपने डीमैट अकाउंट के जरिए पहले से ही स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे थे. उन्होंने यूट्यूब पर एक ट्रेडिंग टिप्स से जुड़ा वीडियो देखा जिसमें ज्यादा प्रोफिट कमाने के टिप्स बताए जा रहे थे. वीडियो में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, उनका नंबर एक “49 Upstocks Wealth Group” नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया.
इस ग्रुप में मौजूद फर्जी एक्सपर्ट्स ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे निवेश से बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके बाद उन्हें एक नया ट्रेडिंग ऐप “UP Institutions” डाउनलोड करने के लिए कहा गया जो कि असल में ठगी का जरिया था. डॉक्टर कार्तिक ने 31 दिसंबर से 22 जनवरी के बीच 9 बार में कुल 15.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस ऐप पर उनका बैलेंस 25.86 लाख रुपये दिखाया गया जिससे उन्हें यकीन हो गया कि उनका निवेश बढ़ रहा है. जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो पता चला कि उन्हें धोखा दिया गया है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
डॉक्टर कार्तिक ने तुरंत साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाए

यूट्यूब या व्हाट्सएप पर मिलने वाले अनजान निवेश ग्रुप्स पर भरोसा न करें.
फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने से बचें. केवल सरकारी मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म से ही निवेश करें.
अगर कोई गारंटीड रिटर्न या ज्यादा मुनाफे का दावा करता है, तो सतर्क हो जाएं.
शेयर बाजार की जानकारी सिर्फ अधिकृत और विश्वसनीय स्रोतों से ही लें.
अगर ठगी हो जाए, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत करें. जितनी जल्दी रिपोर्ट करेंगे, पैसे रिकवर होने की संभावना उतनी ज्यादा होगी.

अब YouTube Shorts में AI-Generated वीडियो क्लिप भी ऐड कर सकेंगे क्रिएटर्स! जानें क्या है प्रोसेस

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -