हर दिन सोशल मीडिया पर नए-नए स्कैम की जानकारी सामने आ रही है. ताजा मामला बेंगलुरु का है, जहां एक सीनियर ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर से उसका LinkedIn अकाउंट किराए पर मांगा गया. इसके बदले उसे पैसा देने की भी बात कही गई. मैनेजर ने अपने साथ हुआ पूरा वाकया शेयर किया है. इसके बाद से कई लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं. आइए पूरा मामला जानते हैं.
अकाउंट के बदले पैसे देने की भी कही गई बात
सीनियर ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर निकिता अनिल ने अपनी पोस्ट में इस एक्सपीरियंस को हैरानी भरा बताते हुए पूछा कि क्या लिंक्डइन अकाउंट किराए पर लेना एक कॉमन ट्रेंड बन गया है? निकिता ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और उनका लिंक्डइन प्रोफाइल किराए पर लेने का प्रस्ताव दिया. अकाउंट के बदले वह निकिता को पैसे देने के लिए तैयार था. हालांकि, इसके पीछे की उसकी असल मंशा का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
इतना किराया किया ऑफर
निकिता की पोस्ट में अटैच किए स्क्रीनशॉट से कुछ और जानकारी मिली है. जब निकिता ने उस व्यक्ति ने अकाउंट किराए पर लेने की वजह पूछी तो उनसे बताया कि उसके दोस्त की कंपनी को अपनी मार्केट बढ़ाने के लिए कुछ लिंक्डइन अकाउंट्स की जरूरत है. मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने निकिता को लिंक्डइन प्रोफाइल के बदले हर हफ्ते 20 डॉलर (लगभग 1,740 रुपये) देने की बात कही. हालांकि, इसके बदले उसने निकिता के सामने कुछ शर्तें भी रखीं. इनके अनुसार जब तक अकाउंट किराए पर रहेगा, निकिता उसकी सिक्योरिटी इंफोर्मेशन में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगी और न ही बेसिक डेटा में कोई बदलाव किया जाएगा.
निकिता से मांगे गए पासवर्ड
मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने निकिता को भरोसा दिलाया कि उनके कॉन्टैक्ट में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. इसके बाद उनसे अकाउंट के आईडी-पासवर्ड भी मांगे. उसने गुडविल अमाउंट के तौर पर निकिता को 10 डॉलर देने की भी बात कही. हालांकि, निकिता ने उसकी बातों पर भरोसा न करते हुए अकाउंट देने से मना कर दिया.
DeepSeek से जासूसी का खतरा! जल्द एडवायजरी जारी कर सकती है भारत सरकार, ये हैं चिंताएं
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News