iPhone 16 खरीदने के लिए EMI कितनी देनी होगी? SBI, HDFC, PNB यूजर्स जान लें कैलकुलेशन – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन 16 को सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका।

Apple iPhones का क्रेज हमेशा ही रहता है, लेकिन ये इतने महंगे होते हैं कि हर कोई खरीद नहीं पाता। लेकिन जब से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने ग्राहकों को EMI में खरीदारी का ऑप्शन दिया है तब से खरीदारों की मौज हो गई है। EMI का ऑप्शन उन ग्राहकों के लिए सबसे बढ़िया है जो एक बार में आईफोन खरीदने के पैसे नहीं दे सकते। आज के समय में अधिकांश लोग ईएमआई पर ही खरीदारी कर रहे हैं। 

iPhone 16 सीरीज आईफोन की सबसे लेटेस्ट सीरीज है। इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16e शामिल हैं। अगर आप iPhone 16 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो तो हम आपको बताते हैं कि SBI, HDFC, ICICI और पंजाब नेशनल बैंक कार्ड पर आपको कितने रुपये की EMI देनी पड़ेगी। 

आपको बता दें कि iPhone 16 में 128GB, 256GB और 512GB मॉडल्स के ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। रिलायंस डिजिटल स्टोर पर यह आईफोन 16 का 128GB वेरिएंट इस समय 72,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि आपको मंथली कितने रुपये ईएमआई पर देने पड़ेंगे।

SBI कार्ड पर इतनी देनी होगी EMI

अगर आप iPhone 16 128GB की खरीदारी के लिए SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 6 महीने की EMI के लिए करते हैं तो आपको 15.5% ब्याज के साथ हर महीने 12,372 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस तरह आपको iPhone 16 के लिए 6 महीने में ब्याज समेत कुल 74,234 रुपये देने पड़ेंगे। अगर आप एक साल के लिए EMI कराते हैं तो आपको हर महीने 15.75% ब्याज के साथ 6,433 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। एक साल में इस आईफोन के लिए कुल 77,190 रुपये देने पड़ेंगे।

HDFC Credit Card पर EMI

अगर आपकेपास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप 3 महीने की EMI के साथ खरीदारी करते हैं तो आपको 16% का ब्याज देना पडे़गा। इस ब्याज के साथ हर महीने कुल ईएमआई बनती है 24,300 रुपये। अगर आप इसी बैंक कार्ड से 6 महीने के लिए EMI कराते हैं तो उसी ब्याज दर पर हर महीने आपको 12,390 रुपये देने पड़ेंगे। अगर आप एक साल के लिए ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आपको हर महीने 6,440 रुपये देने पड़ेंगे।

अगर आप Apple iPhone 16 128GB खरीदने के लिए Axis Bank, BOB Bank, Kotak Bank या फिर IDFC Bank का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको HDFC बैंक जैसे ही EMI देनी पड़ेगी।

PNB क्रेडिड कार्ड पर EMI

अगर आप iPhone 16 128GB वेरिएंट पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीद रहे हैं तो बता दें कि आपको 12% के हिसाब से ब्याजदर देनी पड़ेगी। PNB बैंक कार्ड के साथ 6 महीने की EMI पर आपको ब्याज के साथ हर महीने 12,250 रुपये की ईएमआई देनी पड़ेगी। अगर आप एक साल के लिए EMI कराते हैं तो आपको हर महीने 6,307 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -