Image Source : FILE
सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन
Samsung ने अपनी हाल में लॉन्च हुई Galaxy S25 सीरीज में तीन बार मुड़ने वाले स्मार्टफोन की झलक दिखाई है। कंपनी का यह फोल्डेबल फोन यूनीक डिजाइन के साथ आएगा। अब इस स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन के साथ नाम भी सामने आया है। सैमसंग से पहले चीनी कंपनी Huawei ने तीन बार मुड़ने वाला फोल्डेबल फोन पिछले साल लॉन्च किया है। हुआवे का यह फोन Mate XT Ultimate के नाम से पेश किया गया है। सैमसंग के फोन में हुआवे के मुकाबले नए डिजाइन वाली फोल्डेबल स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक
दक्षिण कोरियाई टिप्स्टर Yeux1122 ने अपने ब्लॉग में सैमसंग के तीन बार मुड़ने वाले फोन की लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ इसका नाम भी कंफर्म किया है। टिप्स्टर के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन Galaxy G Fold के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसमें G स्टाइल में मुड़ने वाली फोल्डेबल स्क्रीन दी जा सकती है। पिछले दिनों डिस्प्ले सप्लाई चेन एनालिस्ट रॉस यंग ने दावा किया है कि सैमसंग का तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन अगले साल जनवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
नए डिजाइन के साथ होगा लॉन्च!
Samsung Galaxy G Fold में 9.96 इंच की बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन दी जा सकती है, जो Galaxy Z Fold के मुकाबले बड़ी होगी। फोल्ड होने के बाद इस फोन की स्क्रीन 6.54 इंच की हो सकती है। सैमसंग के इस ट्रिपल फोल्डेबल फोन का हिंज मैकेनिज्म G शेप में होगा, जो Huawei के ट्रिपल फोल्डेबल फोन से काफी अलग होगा। इसमें दो हिंज दिए जा सकते हैं, जो फोन के डिस्प्ले को दोनों तरफ से अंदर मुड़ने में सहायता करेंगे।
लिमिटेड प्रोडक्शन
पिछले दिनों आई रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग अपने ट्राई फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिमिटेड यूनिट्स ही प्रोड्यूस करेगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी इसके महज 2 लाख यूनिट्स मार्केट में उतारेगी। ये फोल्डेबल फोन अंदर और बाहर दोनों तरफ मुड़ सकते हैं या फिर खुल सकते हैं। इसे अनफोल्ड करके टैबलेट की तरह यूज किया जा सकता है। वहीं, फोल्ड होने के बाद यह किसी कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की तरह दिखेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News