दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बीती रात अपनी फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी S25 को लॉन्च किया था. इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और नए डिवाइस 7 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. अब कंपनी ने बताया है कि इस सीरीज के डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग भारत में की जाएगी. सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट जेबी पार्क ने कहा कि गैलेक्सी S25 सीरीज का उत्पादन नोएडा में होगा.
नोएडा में है कंपनी का बड़ा प्लांट
कंपनी के प्लान की जानकारी देते हुए पार्क ने कहा कि नोएडा प्लांट में Galaxy S25 सीरीज को मैन्युफैक्चर किया जाएगा. बता दें कि नोएडा में स्थित प्लांट कंपनी के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग सेंटर में से एक है. पार्क ने यह भी कहा कि बेंगलुरू स्थित सैमसंग के R&D सेंटर ने S25 सीरीज को डेवलप करने में अहम भूमिका निभाई है.
छोटे शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी सैमसंग
सैमसंग को देश के छोटे शहरों से बड़ी उम्मीदें हैं. इन शहरों में गैलेक्सी डिवाइसेस की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए कंपनी ने नई रणनीति बनाई है. अभी कंपनी के पास देश में 400 एक्सक्लूसिव स्टोर हैं, जिन्हें इस साल बढ़ाकर दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. ये स्टोर छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों के लिए टच प्वाइंट का काम करेंगे. पार्क ने बताया कि सभी शहरों, खासकर ग्रामीण बाजारों में एक्सपीरियंस स्टोर खोलने की रणनीति है. ग्राहक यहां आकर फोन और टेक्नोलॉजी को एक्सपीरियंस कर सकेंगे. ऐसा ऑनलाइन स्टोर में संभव नहीं है.
गैलेक्सी S25 सीरीज में लॉन्च हुए हैं तीन फोन
गैलेक्सी S25 सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल लॉन्च हुए हैं. भारत में सीरीज की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 1,65,999 रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस सीरीज को जबरदस्त AI फीचर्स, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 12GB RAM से लैस किया है.
बड़ी राहत! Jio और Airtel ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान, नहीं देने पड़ेंगे डेटा के लिए पैसे, इन लोगों को होगा फायदा
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News