Apple, Google को टक्कर देने के मूड में Samsung! जल्द उतार सकता है ये सबसे पतला फोन

Must Read

Samsung to Launch Samsung Galaxy S25 Slim: सैमसंग की अपकमिंग सीरीज Galaxy S25 में कई कमाल के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज में एक स्लिम मॉडल देखने को भी मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस मॉडल का नाम ‘Galaxy S25 Slim’ हो सकता है. कहा जा रहा है कि ये फोम सैमसंग की प्रीमियम सीरीज का चौथा मॉडल होगा. बाकी सैमसंग स्मार्टफोन्स के मुकाबले ये फोन काफी पतला होने वाला है. कोरियाई आउटलेट ईटीन्यूज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. फोन को अगले साल अप्रैल से जून के बीच में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, सीरीज के बाकी मॉडल्स को पहले लॉन्च करने की उम्मीद है. Samsung Galaxy S25 लाइनअप में तीन मॉडल पेश किए जाएंगे. इनमें Galaxy S25 का मॉडल नंबर SM-S931 बताया जाता है. Galaxy S25+ का मॉडल नंबर SM-S936 और Galaxy S25 Ultra का मॉडल नंबर SM-S938 है. इसके साथ ही एक चौथा मॉडल भी पेश किया जा सकता है. इसका अमेरिकी वेरिएंट मॉडल नंबर SM-S937U बताया जा रहा है, जिसे GSMA IMEI पर देखा गया है. कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्लिम स्मार्टफोन को लॉन्च कर अपकमिंग आईफोन को टक्कर देना चाहती है. बीते कुछ सालों में ऐपल भी आईफोन का स्लिम मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में सैमसंग भी इस रेस में शामिल होना चाहता है. समैसंग अपना ये फोन अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है. इतना ही नहीं, सैमसंग गूगल को भी टक्कर देने की तैयारी में है. गूगल अपने Pixel 9 को लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसे में Samsung Galaxy S25 स्लिम, इस डिवाइस से कम्पीट करेगा. इस फोन के बारे में आने वाले कुछ महीनों में ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है. सैमसंग का ये चौथा प्रीमियम मॉडल कीमत और लुक के हिसाब से खास हो सकता है. 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -