Samsung का सबसे स्लिम स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Must Read

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. यह स्मार्टफोन 13 मई को लॉन्च किया जाएगा और माना जा रहा है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा. हालांकि इसकी आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स अभी नहीं आई हैं, लेकिन कई लीक के जरिए इसके बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है.
डिजाइन और डिस्प्लेGalaxy S25 Edge को बेहद पतले डिजाइन के साथ लाया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मोटाई सिर्फ 6.4mm होगी. सैमसंग ने इसके लिए Tandem OLED तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो पहले Apple के iPad Pro में देखने को मिली थी. इस तकनीक से फोन पतला और हल्का बनता है, साथ ही स्क्रीन की क्वालिटी भी बनी रहती है.
फोन में 6.6-इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा.
चिपसेट और कैमराGalaxy S25 Edge में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जो बाकी S25 सीरीज में भी इस्तेमाल हो रहा है. इससे गेमिंग, मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आएगी.
कैमरा की बात करें तो इसमें 200MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है. हालांकि इसमें टेलीफोटो लेंस नहीं होगा, लेकिन कैमरा क्वालिटी फ्लैगशिप लेवल की हो सकती है.
बैटरी और अन्य फीचर्सबैटरी के मामले में यह फोन थोड़ा कमजोर हो सकता है. अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसमें 3,900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि Galaxy S25 (4,000mAh) और S25+ (4,900mAh) से कम है. फिर भी इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
UI के अच्छे ऑप्टिमाइजेशन की वजह से बैटरी बैकअप बेहतर रहने की उम्मीद है.
भारत में संभावित कीमतGalaxy S25 Edge की कीमत भारत में 1,05,000 से 1,15,000 रुपये के बीच हो सकती है. यह Galaxy S25+ और Ultra के बीच का ऑप्शन होगा.

Galaxy S25 की कीमत: 80,999 से शुरू
Galaxy S25+ की कीमत: ₹99,999
Galaxy S25 Ultra की कीमत: ₹1,29,999

अगर इस प्राइस रेंज में Samsung अच्छी कैमरा क्वालिटी, पतला डिज़ाइन और फ्लैगशिप प्रोसेसर देता है, तो यह फोन प्रीमियम खरीदारों के लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकता है.
बता दें कि ये सभी जानकारी लीक पर आधारित है, इसलिए पूरी पुष्टि के लिए 13 मई को होने वाले सैमसंग के ऑफिशियल लॉन्च का इंतज़ार करना बेहतर रहेगा. 
1,15,000 वाले इन फोन के बारे में भी जान लें 

Apple iPhone 15 Pro- इसमें 48MP का एडवांस्ड ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जो बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए जाना जाता है.
Google Pixel 8 Pro- इसमें 50MP का मेन सेंसर और Google का computational photography सपोर्ट है, जो लो-लाइट और पोर्ट्रेट शॉट्स में शानदार रिजल्ट देता है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -