सैमसंग ने इस साल गैलेक्सी Z Flip 6 और Z Fold 6 फोल्डेबल फोन लॉन्च किए थे. इनकी बिक्री उत्साह बढ़ाने वाली नहीं रही है. ऐसे में कंपनी ने अपनी योजना में थोड़ा बदलाव किया है. इस साल कंपनी गैलेक्सी Z Flip 7 और Z Fold 7 लॉन्च कर सकती है, लेकिन इनका प्रोडक्शन कम किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण कोरियाई कंपनी इन दोनों फोल्डेबल फोन की लगभग 50 लाख यूनिट्स का ही प्रोडक्शन करेगी, जो पिछले सीरीज के मुकाबले लगभग 39 प्रतिशत कम होगा.
किस फोन की कितनी यूनिट बनेगी?
बताया जा रहा है कि सैमसंग Z Flip 7 की 30 लाख और Z Fold 7 की 20 लाख यूनिट का प्रोडक्शन करेगी. यह Z Fold/Z Flip 6 की कुल 82 लाख यूनिट के मुकाबले काफी कम है. फोल्डेबल फोन की कम डिमांड का असर सिर्फ सैमसंग पर ही नहीं पड़ा है. चीनी कंपनियां भी 2025 में अपने फोल्डेबल फोन का प्रोडक्शन कम करेंगी.
गैलेक्सी S25 सीरीज पर है सैमसंग का पूरा ध्यान
भले ही सैमसंग फोल्डेबल फोन का प्रोडक्शन कम कर रही है, लेकिन वह गैलेक्सी S25 सीरीज को लेकर उत्साहित है. कंपनी ने S24 की 3.5 करोड़ यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था. इसके मुकाबले वह गैलेक्सी S25 की 3.74 करोड़ यूनिट बनाएगी. वहीं ऐसी खबरें भी हैं कि सैमसंग S25 Slim की भी 30 लाख यूनिट्स बना सकती है. इस तरह गैलेक्सी S25 सीरीज का पूरा प्रोडक्शन 4 करोड़ के पार पहुंच सकता है.
जनवरी में लॉन्च होगी गैलेक्सी S25 सीरीज
कुछ लीक्स में कहा गया है कि कंपनी 22 जनवरी को यह सीरीज लॉन्च कर सकती है. इसमें सैमसंग गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+ और सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा फोन शामिल होंगे. गैलेक्सी S25 सीरीज में 12GB RAM स्टैंडर्ड होगी. इस सीरीज के किसी भी मॉडल में मौजूदा S24 सीरीज की तरह 8GB RAM नहीं मिलेगी. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि S25 अल्ट्रा में 16GB RAM मिल सकती है.
iPhone और Samsung के महंगे फोन्स में भी नहीं मिलते चाइनीज फोन के ये फीचर्स, बढ़ने लगी डिमांड
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News