सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपने नए QLED टीवी सीरीज QEF1 को पेश कर दिया है, जो लेटेस्ट AI फीचर्स और दमदार डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इस नए टीवी लाइनअप को 1 मई से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon, Flipkart और Samsung की वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है.
क्या है खास QEF1 QLED TV में?
Samsung QEF1 QLED टीवी को कंपनी ने 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के साइज में लॉन्च किया है. इसमें 4K क्वालिटी का QLED पैनल मिलता है, जिसे खास Q4 AI प्रोसेसर से पावर किया गया है. यह प्रोसेसर न केवल तस्वीर की क्वालिटी को बेहतर बनाता है, बल्कि स्मार्ट फीचर्स को भी स्मूद चलाने में मदद करता है.
टीवी HDR10+ सपोर्ट करता है, जिससे ब्राइटनेस और कलर दोनों का अनुभव शानदार बनता है. इसके अलावा इसमें Motion Xcelerator, फिल्ममेकर मोड और 50Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो देखने के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं.
सेफ और टिकाऊ टेक्नोलॉजी
Samsung ने दावा किया है कि इस टीवी में ‘सेफ क्वांटम डॉट’ LED पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जो बिना कैडमियम के आते हैं. कैडमियम आमतौर पर हानिकारक माना जाता है और इसकी गैर-मौजूदगी इस टीवी को ज्यादा पर्यावरण के अनुकूल बनाती है.
टीवी में Samsung Knox सिक्योरिटी भी मिलती है, जिससे आपकी पर्सनल जानकारी और डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.
शानदार साउंड और इंटरफेस
इस टीवी में 20W के स्पीकर लगे हैं, जो एक एवरेज रूम के लिए पर्याप्त साउंड क्वालिटी देते हैं. ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें Tizen OS मिलता है, जो कि यूजर-फ्रेंडली है और Samsung के अपने TV Plus प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स को फ्री में लाइव टीवी चैनल्स देखने की सुविधा भी मिलती है.
कीमत और EMI ऑप्शन
Samsung QEF1 QLED TV की शुरुआती कीमत ₹39,990 रखी गई है. वहीं अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो कंपनी ने Crystal Clear 4K UHD TV सीरीज भी अपडेट की है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹31,490 से शुरू होती है.
QLED मॉडल्स पर कंपनी 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही है, जिसमें आप ₹3,333 की मंथली किस्त पर टीवी खरीद सकते हैं. साथ ही 7 साल तक OS अपडेट मिलने का फायदा भी मिलेगा, जिससे आपका टीवी आने वाले कई सालों तक अप-टू-डेट रहेगा.
अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं जिसमें बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, AI फीचर्स और फ्री चैनल्स देखने की सुविधा हो, तो Samsung का नया QEF1 QLED TV एक शानदार ऑप्शन हो सकता है.
इन ब्रांड के बारे में जानें
1. LGLG ने हाल ही में अपने नए AI ThinQ 4K UHD टीवी लॉन्च किए हैं, जो WebOS पर चलते हैं और Dolby Vision के साथ आते हैं. इनमें Magic Remote और Voice Control जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.
2. SonySony ने अपनी Bravia XR सीरीज में मिनी LED टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें Cognitive Processor XR दिया गया है. ये टीवी गहरे रंग, बेहतर कंट्रास्ट और Google TV सपोर्ट के साथ आते हैं.
3. OnePlusOnePlus ने अपने Y1S Pro 4K टीवी को अपडेट किया है, जो Android TV OS और Gamma Engine टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें बिल्ट-इन Google Assistant और Dolby Audio का सपोर्ट भी है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News