Samsung नए साल पर लोगों को देगा तोहफा! पेश कर सकता है सबसे सस्ता Foldable Smartphone, जानें डिट

Must Read

Samsung Galaxy Z Flip FE: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना एक सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी जल्द ही अपना सस्ता फोन Galaxy Z Flip FE को लॉन्च कर सकती है. दरअसल, दक्षिण कोरियाई माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक टिप्स्टर ने हाल ही में दावा किया है कि यह सैमसंग का अब तक का सबसे किफायती फ्लिप फोन होगा. हालांकि, सैमसंग से पहले Tecno ने अपना सस्ता फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
Samsung Galaxy Z Flip FE की संभावित डिटेल्स
सैमसंग का यह अफोर्डेबल फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन के बारे में अधिकतर जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग के अनुसार, इसमें Galaxy Z Flip 6 जैसा डिस्प्ले पैनल इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि, इसके हार्डवेयर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
यह फोन सैमसंग के मौजूदा फ्लिप फोन्स की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध होगा, जिससे यह एक बड़े यूजर ग्रुप को आकर्षित करने में सक्षम होगा. अब तक सैमसंग के फ्लिप फोन्स महंगे होने के कारण केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध थे, लेकिन यह नया मॉडल ज्यादा लोगों के लिए किफायती विकल्प बन सकता है.
Tecno Phantom V Flip 2 से होगा मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग का अगर ये फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में आता है तो यह हाल ही में लॉन्च हुए Tecno Phantom V Flip 2 को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा. टेक्नो का ये सस्ता फोल्डेबल फोन है जिसने मार्केट में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इसकी कीमत मात्र 34,999 रुपये है, जो सैमसंग के स्टैंडर्ड फ्लिप फोन्स की कीमत से आधी है.
इस फोन में 7.85 इंच का 2K+ AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले और 3.42 इंच का FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का बैक कैमरा और 32MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Blinkit से लेकर Zepto तक, पैसा और समय दोनों बचाती हैं ये क्विक कॉमर्स ऐप्स, देखें लिस्ट

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -