Image Source : SAMSUNG GLOBAL
Samsung Galaxy Z Flip
Samsung ने सस्ते Flip फोन की तैयारी कर ली है। अब हर कोई सैमसंग के फ्लिप स्मार्टफोन को अफोर्ड कर पाएगा। कंपनी ने हाल ही में Galaxy Z Fold 6 का स्पेशल एडीशन ग्लोबली पेश किया है। अब कंपनी सस्ते फ्लिप स्मार्टफोन पर फोकस करने वाली है। हाल में आई रिपोर्ट में कंपनी का भारत में मार्केट शेयर काफी कम हुआ है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह सस्ता फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip FE के नाम से आ सकता है।
सस्ते फ्लिप फोन की तैयारी
दक्षिण कोरियाई माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक टिप्स्टर ने सैमसंग के इस सस्ते फ्लिप फोन की डिटेल्स शेयर की है। टिप्स्टर ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे सस्ता Flip फोन होगा। Galaxy S सीरीज की तरह की कंपनी अपने फ्लिप फोन के लिए भी अफोर्डेबल FE मॉडल लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट की मानें तो इस सस्ते फ्लिप फोन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस सस्ते फ्लिप फोन के बारे में फिलहाल कोई और डिटेल सामने नहीं आई है। फोन के मॉडल नंबर समेत अन्य जानकारियां भी अभी साफ नहीं हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition
हाल में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेशल एडिशन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.50 इंच के प्राइमरी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसमें 4,400mAh की बैटरी के साथ वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है।
सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन, 12MP का सेकेंडरी और 10MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा मिलता है, जिनमें 10MP का मेन और 4MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News