Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा को सस्ते में खरीदने का मौका।
साउथ कोरिया की टेक जायंट सैमसंग ने करीब एक महीने पहले ही Samsung Galaxy S25 5G सीरीज को लॉन्च किया था। नई फ्लैगशिप सिरीज लॉन्च होने के बाद से ही Galaxy S24 5G सीरीज के दाम डाउन होने शुरू हो गए थे। अगर आप एक कैमरा सेंट्रिक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को इस समय हैवी डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको 200MP का दमदार कैमरा सेंसर मिलता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को खरीदने का अभी सबसे शानदार मौका है। आप इस समय इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy S23 Ultra 5G से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। शायद आपको यह सुनकर हैरानी हो रही रही होगी लेकिन सच में ऐसा है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। सैमसंग ने Galaxy S24 Ultra 5G में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की गिरी कीमत
आपको बता दें कि अमेजन में Samsung Galaxy S24 Ultra 5G 256GB वाला वेरिएंट इस समय 1,15,000 रुपये में लिस्ट है। नई सीरीज आने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती कर दी गई है। अमेजन ने भी इस स्मार्टफोन में धमाकेदार डिस्काउंट दे दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत में फ्लैट 12% की कटौती कर दी है। इस ऑफर के बाद अब इसकी कीमत 1,00,882 रुपये रह गई है। बैंक ऑफर में यह स्मार्टफोन और भी सस्ती कीमत पर मिल जाएगा।
Amazon इस फोन पर सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर ग्राहकों को 2000 रुपये का इंस्टेंड डिस्काउंड दे रहा है। इसके अलावा आपका बजट कम है तो आप इसे ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ हर महीने सिर्फ 4,542 रुपये देने पड़ेंगे।
अब आपको उस ऑफर के बारे में बताते हैं कि जिससे आप Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को Samsung Galaxy S23 Ultra से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि अमेजन ग्राहकों तगड़ा एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की खरीदारी पर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को 27,350 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू पा जाते हैं तो आपको इस फोन को करीब 70 हजार रुपये में ही खरीद पाएंगे।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G में आपको टाइटेनियम फ्रेम मिलता है। यह फोन IP68 रेटिंग से लैस है।
इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की Dynamic LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
इसमें आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इसे आप अपग्रेड कर सकते हैं।
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 4nm टेक्नोलॉजी वाला Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलता है।
इस स्मार्टफोन में आपको 12GB की रैम और 1TB तक की बड़ी स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200+10+50+50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News