Samsung Galaxy S25 Ultra vs OnePlus 13R: मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में किसने मारी बाजी, जानें कौन ह

Must Read

Samsung Galaxy S25 Ultra vs OnePlus 13R: सैमसंग ने कुछ समय पहले ही अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज सैमसंग गैलेक्सी एस 25 को बाजार में उतारा था. इस सीरीज का टॉप मॉडल एस25 अल्ट्रा एक प्रीमियम फोन माना जाता है. इस फोन की टक्कर वनप्लस 13आर से होती है जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही मार्केट में उतारा था. यह भी वनप्लस का एक फ्लैगशिप फोन है. आइए जानते हैं कि दोनों ही स्मार्टफोन्स में किसमें आपको ज्यादा बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.
Samsung Galaxy S25 Ultra vs OnePlus 13R: डिजाइन
दोनों फोनों में एल्यूमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक दिया गया है. Galaxy S25 Ultra में फ्लैट एज, पतले बेज़ल्स, और अलग-अलग दिखने वाले कैमरा लेंस हैं. इसमें S Pen भी है, हालांकि इस बार Bluetooth सपोर्ट हटा दिया गया है.
OnePlus 13R का डिज़ाइन थोड़ा कॉम्पैक्ट है, इसमें भी पतले बेज़ल्स और राइट साइड पर पावर-वॉल्यूम बटन मिलते हैं, जबकि लेफ्ट साइड पर अलर्ट स्लाइडर दिया गया है. इसका गोल कैमरा मॉड्यूल इसे यूनिक लुक देता है.
Samsung का IP68 रेटिंग और Gorilla Armor 2 इसे ज्यादा मजबूत बनाते हैं जबकि OnePlus 13R में IP65 रेटिंग और Gorilla Glass 7i है. फिंगरप्रिंट सेंसर Samsung में अल्ट्रासोनिक और OnePlus में ऑप्टिकल है.
Samsung Galaxy S25 Ultra vs OnePlus 13R: डिस्प्ले
Galaxy S25 Ultra में 6.9-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 3120×1440 है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. वहीं, OnePlus 13R में 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2780×1264 है और ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जाती है. हालांकि इसकी पिक्सल डेंसिटी थोड़ी कम है, लेकिन डिस्प्ले क्वालिटी शानदार है.
Samsung Galaxy S25 Ultra vs OnePlus 13R: सॉफ्टवेयर
दोनों ही फोन्स Android 15 पर आधारित अपने-अपने कस्टम इंटरफेस के साथ आते हैं. Galaxy S25 Ultra में One UI 7 और OnePlus 13R में OxygenOS 15 है. Samsung का फोकस AI फीचर्स पर ज्यादा है और इसमें DeX जैसे एडवांस फीचर्स भी हैं. Samsung सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स देता है जबकि OnePlus चार साल के Android और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देता है.
Samsung Galaxy S25 Ultra vs OnePlus 13R: परफॉर्मेंस
Galaxy S25 Ultra में नया Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है जबकि OnePlus 13R में Snapdragon 8 Gen 3 है. दोनों में 12GB रैम दी गई है. हालांकि Snapdragon 8 Elite ज्यादा ताकतवर है लेकिन असल दुनिया में दोनों प्रोसेसर शानदार परफॉर्मेंस देते हैं और सभी हाई-एंड गेम्स तथा टास्क्स को आसानी से संभालते हैं.
Samsung Galaxy S25 Ultra vs OnePlus 13R: कैमरा
Galaxy S25 Ultra में 200MP का मुख्य सेंसर समेत चार कैमरे हैं जिनमें 5x और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए अलग लेंस दिए गए हैं. इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है. OnePlus 13R में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2x ज़ूम वाला टेलीफोटो और 112° अल्ट्रावाइड कैमरा है. फ्रंट कैमरा 16MP का है. Galaxy S25 Ultra कैमरा के मामले में OnePlus से आगे है खासकर ज़ूम और वाइड एंगल में.
Samsung Galaxy S25 Ultra vs OnePlus 13R: बैटरी
Galaxy S25 Ultra में 5000mAh बैटरी है जो एक दिन चलती है. इसमें 45W वायर्ड, 15W वायरलेस, और 4.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है. दूसरी ओर, OnePlus 13R में 6000mAh बैटरी दी गई है जो दो दिन तक चल सकती है. इसमें केवल 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है जो काफी तेज है, हालांकि बॉक्स में 55W चार्जर मिलता है.
Samsung Galaxy S25 Ultra vs OnePlus 13R: कीमत
Samsung का Galaxy S25 Ultra फरवरी 2025 में लॉन्च हुआ. यह कई स्टोरेज विकल्पों (256GB, 512GB, और 1TB) में आता है और इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है. यह फोन सात टाइटेनियम रंगों में उपलब्ध है जिनमें से तीन रंग Samsung के एक्सक्लूसिव हैं.
वहीं, OnePlus 13R जनवरी 2025 में लॉन्च हुआ और इस फोन को कंपनी ने 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज जैसे दो वेरिएंट्स में उतारा है. इसकी शुरूआती कीमत 40 हजार रुपये है और इसे कंपनी ने Nebular Noir और Astral Trail जैसे दो रंगों में उतारा है.

भारत ने तकनीक की मदद से बना लिया वो हथियार जिससे अब दुश्मन हमला करने की सोचेंगे भी नहीं, ड्रोन को सेकंडों में कर देगा नष्ट

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -