Samsung Galaxy S25 Series: दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग आज अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 लॉन्च करेगी. इसमें गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा समेत तीन फोन लॉन्च किए जा सकते हैं. हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी S25 Slim को लॉन्च कर भी चौंका सकती है, लेकिन इसकी उम्मीद कम है. सैमसंग का कहना है कि इन फोन्स में ऐसे AI फीचर्स दिए जाएंगे, जो आजतक किसी भी फोन में नहीं आते. आइये जानते हैं कि इन फोन में क्या-क्या फीचर्स मिल सकते हैं.
डिस्प्ले और प्रोसेसर
गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस के बीच सबसे बड़ा अंतर डिस्प्ले साइज को लेकर होगा. गैलेक्सी S25 में 6.2 इंच का FHD+ 120Hz डिस्प्ले दिया जाएगा, जबकि S25 प्लस में थोड़ी बड़ी 6.7 इंच की स्क्रीन दी जाएगी. वहीं गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ इस सीरीज में सबसे बड़ा फोन होगा. तीनों ही फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होंगे.
12GB RAM होगी स्टैंडर्ड
AI फीचर्स जोड़ने के लिए सैमसंग ने इस सीरीज में बड़ी RAM देने का फैसला किया है. इस सीरीज में 12GB RAM स्टैंडर्ड होगी. यानी हर फोन में कम से कम 12GB RAM मिलेगी. S25 अल्ट्रा में 16GB RAM दी जा सकती है. स्टोरेज की बात करें तो इस सीरीज में 256 GB मिनिमम स्टोरेज होगी. गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस के 512 GB वेरिएंट भी लॉन्च हो सकते हैं, जबकि अल्ट्रा मॉडल में 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन होगा.
कैमरा
गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस में 50MP मेन सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. अगर प्रीमियम मॉडल अल्ट्रा की बात करें तो ऐसे कयास हैं कि इसमें 200 MP मेन कैमरा के साथ 50MP 6x टेलीफोटो लेंस, 50 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10MP 3x टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. यह 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा.
कीमत
अभी तक कंपनी ने आगामी सीरीज की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी कीमत मौजूदा S24 से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. सीरीज के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 84,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 1,64,999 रुपये तक जा सकती है.
Galaxy S25 सीरीज के बाद एक और धमाका करेगी Samsung, Tri-Fold Phone समेत इस साल लाएगी 4 फोल्डेबल फोन
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News