Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज
Samsung Galaxy S25 Series को इस सप्ताह भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी की इस सीरीज के सभी मॉडल की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। सैमसंग की इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में तीन मॉडल- Samsung Galaxy S25, Samsung S25+, Samsung Galaxy S25 Ultra ग्लोबली लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके अलावा Samsung Galaxy S25 Slim को भी लॉन्च किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, यह मॉडल केवल दक्षिण कोरियाई बाजार में फिलहाल लॉन्च किया जा सकता है।
22 जनवरी को लॉन्च होगी सीरीज
Samsung Galaxy S25 सीरीज 22 जनवरी को आयोजित होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज की कीमत एक भारतीय टिप्स्टर तरुण वत्स (@tarunvats33) ने अपने X हैंडल से शेयर की है। पोस्ट के मुताबिक, इसके बेस Galaxy S25 मॉडल के 12GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके 12GB RAM + 512GB वाला वेरिएंट 94,999 रुपये में आ सकता है। सैमसंग का पिछला Galaxy S24 मॉडल 74,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। कंपनी इस साल 8GB रैम वाला वेरिएंट नहीं उतारेगी।
सभी मॉडल की कीमत लीक
Samsung Galaxy S25+ के शुरुआती 12GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके 12GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,14,999 रुपये होगी। Galaxy S24+ को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम Galaxy S24 Ultra मॉडल के शुरुआती 12GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये हो सकती है। वहीं, इसका 16GB RAM + 512GB वाला वेरिएंट 1,44,999 रुपये में आ सकता है। वहीं, इसका टॉप 16GB RAM + 1TB वेरिएंट 1,64,999 रुपये में आ सकता है।
Samsung Galaxy S25 सीरीज की प्री-बुकिंग भारत में फिलहाल शुरू हो चुकी है। इस सीरीज को प्री-बुक करने पर 5,000 रुपये तक का बेनिफिट ऑफर किया जाएगा। इस सीरीज के सभी मॉडल Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Galaxy AI फीचर से लैस होंगे। पिछले साल के मुकाबले सैमसंग अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज में बड़ा अपग्रेड कर सकता है। फोन के कैमरा और बैटरी में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News