Samsung Galaxy S25 First Impression: AI फीचर्स से लेकर कैमरा तक, कैसा है सैमसंग गैलेक्सी S25?

Must Read

Samsung Galaxy S25 First Impression: Samsung ने पिछले महीने अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च किया था. सीरीज में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल शामिल थे. गैलेक्सी S25 भले ही इस सीरीज का बेस मॉडल है, लेकिन यह अपने फीचर्स से यूजर्स को प्रभावित करने में सफल रहा है. आइए जानते हैं कि इसके कौन-से फीचर्स इसे मुकाबले में आगे रखते हैं.
डिस्प्ले है शानदार
गैलेक्सी S25 में 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2340X1080 रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2,600 nits की है. इसकी मदद से शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. 
शानदार है फिनिशिंग
गैलेक्सी S25 की मोटाई 7.2 mm है और इसका वजन महज 162 ग्राम है. इस वजह से इसे हाथ में पकड़े रखना आसान हो जाता है. कंपनी ने इसे शानदार फीनिशिंग दी है. इसका ग्लास बैक और एल्युमिनियम की साइड रेल मैट फिनिश में आती है, जिससे इस पर फिंगरप्रिंट के निशान कम दिखाई देते हैं.

कई AI फीचर से लैस है गैलेक्सी S25
सैमसंग ने गैलेक्सी S25 सीरीज में शानदार AI फीचर्स दिए हैं. कंपनी का यह भी दावा है कि ऐसे फीचर किसी अन्य फोन में नहीं मिलते. गैलेक्सी S25 मॉडल की ही बात करें तो फोटो में AI जनरेटेड ऑब्जेक्ट एड करने, राइटिंग की टोन एडजस्ट करने जैसे कई AI फीचर्स दिए गए हैं. इसमें गूगल जेमिनी का भी डीप इंटीग्रेशन है. इसमें AI पावर्ड Now Bar और Now Brief जैसे फीचर हैं, जो यूजर्स कोई कई जरूरी जानकारी और कंट्रोल सीधे स्क्रीन पर ही दे देते हैं.
कैमरा सेटअप है दमदार
S25 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP 3x टेलीफोटो लेंस है. वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए इसमें ऑटोफोकस के साथ 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है. इसे शार्प डिटेल और वाइब्रेंट कलर वाली फोटोग्राफी का आनंद लिया जा सकता है.
S25 में मिलता है लेटेस्ट प्रोसेसर 
गैलेक्सी S25 मॉडल समेत इस पूरी सीरीज को क्वालकॉम के सबसे एडवांस्ड चिपसेट Snapdragon 8 Elite से लैस किया गया है. यह तेज स्पीड और कई AI कैपेबिलिटीज को सपोर्ट करता है. यह पावर एफिशिएंट भी है तो कम बैटरी की खपत में बेहतर परफॉर्मेंस देता है. 

2 साल से नौकरी ढूंढ रहा इंजीनियर हुआ परेशान, अब फ्री में काम करने को तैयार, सोशल मीडिया पर मांगी मदद

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -