Samsung Galaxy S25 Edge vs OnePlus 13s: मई 2025 में भारत का स्मार्टफोन बाजार फिर से गर्म होने वाला है और इस बार मुकाबला है दो कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप्स के बीच जिसमें Samsung Galaxy S25 Edge और OnePlus 13s शामिल है. दोनों ही फोन ताकतवर परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन के साथ आते हैं लेकिन अलग-अलग यूज़र्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इन्हें तैयार किया गया है.
डिज़ाइन और डिस्प्ले
Samsung ने अपने Galaxy S25 Edge की पहली झलक जनवरी 2025 में हुए Galaxy Unpacked इवेंट में दिखाई थी. यह फोन सिर्फ 5.84mm पतला और करीब 162 ग्राम हल्का होगा जिसकी बॉडी टाइटेनियम फ्रेम से बनी होगी. इसमें 6.7-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी.
वहीं दूसरी ओर, OnePlus 13s में 6.32 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले होगी जिसका रेजोल्यूशन 1216×2640 और ब्राइटनेस 1600 निट्स तक होगी. इसका कॉम्पैक्ट और फ्लैट डिज़ाइन “ब्लैक वेलवेट” और “पिंक साटन” कलर ऑप्शन के साथ आएगा. Samsung जहां बड़ी स्क्रीन परफेक्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है वहीं OnePlus का साइज पॉकेट में आसानी से फिट होने लायक है.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
दोनों डिवाइसेज़ में मिलेगा Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर जिसकी स्पीड होगी करीब 4.47GHz. Galaxy S25 Edge में 12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज का विकल्प होगा जबकि OnePlus 13s में 16GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलने की उम्मीद है जो कि हैवी यूज़र्स और मल्टीटास्किंग वालों के लिए बेहतर साबित हो सकता है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Galaxy S25 Edge में Android 15 पर आधारित One UI 7 मिलेगा जिसमें Galaxy AI की फोटो एडिटिंग जैसी स्मार्ट सुविधाएं मिलेंगी. वहीं OnePlus 13s में Android 14 पर OxygenOS दिया जा सकता है जो हल्का और फास्ट अनुभव देगा लेकिन अपडेट के मामले में थोड़ा पीछे रह सकता है.
कैमरा सेटअप
Galaxy S25 Edge में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलने की संभावना है. फ्रंट कैमरा 12MP का हो सकता है जो लो-लाइट में भी बेहतरीन फोटो खींचेगा.
दूसरी ओर, OnePlus 13s में डुअल 50MP कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, एक प्राइमरी और एक टेलीफोटो लेंस जिसे Hasselblad ने ट्यून किया है. यह प्रोफेशनल टच और नैचुरल कलर टोन देने में मदद करेगा.
बैटरी
S25 Edge का पतला डिजाइन इसमें सिर्फ 3,800mAh की बैटरी की गुंजाइश देता है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. यह बैटरी भारी इस्तेमाल पर एक दिन निकाल पाना मुश्किल कर सकती है.
इसके मुकाबले, OnePlus 13s में करीब 6000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है, जो फोन को 30 मिनट से भी कम में फुल चार्ज कर सकती है.
कीमत
Galaxy S25 Edge की कीमत 94,000 से 1,02,600 रुपये के बीच हो सकती है जो इसे एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन बनाता है. वहीं OnePlus 13s की संभावित कीमत 40,000 से 55,000 रुपये के बीच हो सकती है जो इसे फ्लैगशिप फीचर्स के साथ मिड-रेंज यूज़र्स के लिए एक शानदार डील बना देती है.
सिर्फ पांच साल बाद इंसान हो जाएगा अमर! गूगल के पूर्व वैज्ञानिक का चौंकाने वाला दावा, जानें क्या है नैनोरोबोट्स
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News