लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Edge, कीमत से फीचर्स तक सब जानिए

Must Read

स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने अपना नया फोन Galaxy S25 Edge भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह फोन Galaxy S25 सीरीज का हिस्सा है और इसमें आपको दमदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और तगड़ी डिस्प्ले जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा.
आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन की कीमत, खासियत और बाकी डिटेल्स के बारे में…
कैसा है फोन का कैमरा
Galaxy S25 Edge में आपको मिलता है 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, जो कि हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो शूटिंग के लिए काफी दमदार है. इसके साथ इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है, जिससे आप वाइड एंगल शॉट्स ले सकते हैं. वहीं, सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 3,900 mAh की बैटरी दी गई है, जो डेली यूज के लिए ठीक-ठाक बैकअप देगी. यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, यानी फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा.
डिस्प्ले और डिजाइन
इस फोन में आपको मिलता है 6.7 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन काफी स्मूद चलती है और देखने का एक्सपीरियंस भी शानदार रहेगा. फोन का डिजाइन काफी पतला है, इसकी मोटाई सिर्फ 5.8mm है और वजन 163 ग्राम.
साथ ही, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Ceramic 2 का इस्तेमाल किया गया है. फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी धूल और पानी से भी बचाव होगा.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Samsung ने इस फोन में Snapdragon 8 Elite का ओवरक्लॉक्ड वर्जन दिया है, जिसके कारण इस फोन की परफॉर्मेंस और भी तेज हो गई है. इसके साथ आपको 12GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा.
सैमसंग के इस नए फोन में vapor chamber भी है जो हीट को कंट्रोल करता है, यानी गेमिंग या हेवी यूज़ के दौरान भी फोन ज्यादा गर्म नहीं होगा. फोन Android 15 पर आधारित One UI 7.0 के साथ आता है, जो कि नया और स्मूद यूज़र इंटरफेस देता है.
कलर और वेरिएंट्स
Galaxy S25 Edge को तीन शानदार रंगों में लॉन्च किया गया है, जिनमें Titanium Silver, Titanium Jetblack और Titanium Icyblue शामिल हैं. ये प्रीमियम कलर ऑप्शन फोन को एक स्टाइलिश और आकर्षक लुक देते हैं, जो अलग-अलग यूज़र्स की पसंद के हिसाब से चुने जा सकते हैं.
कीमत क्या होगी? भारत में इसकी कीमत का ऐलान आज शाम को किया जाएगा, लेकिन इसके फीचर्स देखकर माना जा रहा है कि यह एक प्रीमियम रेंज स्मार्टफोन होगा.
अगर आप एक दमदार कैमरा फोन, शानदार डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन वाला एंड्रॉयड डिवाइस ढूंढ रहे हैं, तो Galaxy S25 Edge आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है.
इसी तरह के फीचर्स वाले इन ब्रैंड के बारे में जानें 
Google Pixel 9 Pro – इसमें भी 120Hz AMOLED डिस्प्ले, दमदार कैमरा सिस्टम (अपग्रेडेड AI फोटोग्राफी फीचर्स के साथ) और Android 15 का क्लीन वर्जन मिलता है.
OnePlus 13 Pro – यह फोन Snapdragon 8 सीरीज़ के लेटेस्ट चिपसेट, 2K AMOLED डिस्प्ले और तेज़ चार्जिंग के साथ हाई-एंड परफॉर्मेंस देने वाला फ्लैगशिप है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -