Samsung ने मारी बाजी, Apple से पहले लॉन्च किया Slimmest स्मार्टफोन, मिलेगा 200MP कैमरा

Must Read

Image Source : SAMSUNG
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज

Samsung ने आखिरकार अपना सबले Slimmest स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने आज तड़के इस स्मार्टफोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। सैमसंग का यह फोन Galaxy S25 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें Samsung Galaxy S25 Ultra की तरह 200MP कैमरा मिलेगा। सैमसंग का यह फोन महज 5.8mm पतला है, जिसकी वजह से कंपनी इसे अब तक का सबसे पतला फोन बता रहा है। इस सीरीज के अन्य मॉडल (Galaxy S25 को छोड़कर) के मुकाबले इसका वजन भी बेहद कम (163 ग्राम) है।

Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत

Samsung Galaxy S25 Edge को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन – Titanium Silver, Titanium Jetblack और Titanium Icyblue में आता है। हालांकि, भारत में इस फोन को दो ही कलर ऑप्शन-Titanium Silver और Titanium Jetblack में पेश किया गया है।

सैमसंग के इस फोन की शुरुआती कीमत $1,099 यानी लगभग 93,000 रुपये है। इसे 30 मई को दिन के 1 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इसे कंपनी की आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

Image Source : SAMSUNGसैमसंग गैलेक्सी S25 एज

स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग का यह फोन Galaxy S25 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही Qualcomm Snapdrgon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। यह 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसें Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 मिलता है। यह फोन IP68 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी और धूल-मिट्टी में यह खराब नहीं होगा।

AI फीचर्स

यह फोन भी Gemini AI पर बेस्ड कई Galaxy AI फीचर्स के साथ आता है। इसमें Circle to Search, Note Assist, Transcript Assist, Now Brief, Writing Assist, Interpreter, Call Assist, Photo Assist, Drawing Assist समेत कई इनोवेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर मिलते हैं।

Image Source : SAMSUNGसैमसंग गैलेक्सी S25 एज

कैमरा

Samsung Galaxy S25 Edge में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन 200MP के वाइड एंगल और 12MP के अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है। इस फोन का कैमरा 2x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम, 10x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

अन्य फीचर्स

यह Slimmest स्मार्टफोन 6.7 इंच के QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 3120×1440 रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Ceramic 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 3,900mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट मिलता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -