Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में आई बड़ी गिरावट।
सैमसंग के पास प्रीमियम सेगमेंट में कई सारे धमाकेदार स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। लेकिन जब कंपनी के सबसे प्रीमियम और कैमरा सेंट्रिक फोन की बात होती है तो अल्ट्रा स्मार्टफोन का ही नाम लिया जाता है। हालांकि ये इतने महंगे होते हैं कि हर कोई इन्हें खरीद नहीं पाता। अगर आप सैमसंग के अल्ट्रा सीरीज वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस समय आप Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें ओटीटी स्ट्रीमिंग का शानदार एक्सपीरियंस मिले, हैवी गेमिंग कर सकें या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का अच्छे से इस्तेमाल कर सकें तो Samsung Galaxy S24 Ultra 5G एक बेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें आपको सेगमेंट का टॉप नॉच कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही इसमें आपको शानदार चिपसेट और बड़ी बैटरी दी गई है जिससे एक बार फुल चार्ज करके पूरा दिन अपना काम निकाल सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर ऑफर्स की बारिश
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर ऑफर्स की बारिश कर दी है। कंपनी इस समय इस स्मार्टफोन पर कई सारे ऑफर्स दे रही है जिनका फायदा लेकर आप स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। अब आपको Samsung Galaxy S24 Ultra 5G खरीदने के लिए लाख-डेढ़ लाख रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए आपको इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की गिरी कीमत
Amazon ने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। अब Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को इसकी रियल प्राइस से बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की असली कीमत 1,34,999 रुपये है। यह कीमत इसके 256GB वेरिएंट की है। अमेजन ने इसकी कीमत में 32 % की डायरेक्ट कटौती कर दी है। इस छूट के साथ आप इसे अभी सिर्फ 92,215 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं।
अगर आप इसे और भी कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आप अमेजन के दूसरे ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को 2,766 रुपये का कैशबैक दे रहा है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे 4,152 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
अब आपको अमेजन के सबसे बड़े ऑफर की जानकारी देते हैं। Amazon ग्राहकों के लिए इस पर धमाकेदार एक्सचेंज ऑफर भी लेकर आ गया है। अभी इस पर 22,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप इस ऑफर की पूरी वैल्यू पाने में कामयाब होते होते हैं तो इस फोन को सिर्फ 69000 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G में टाइटेनियम फ्रेम दिया गया है। इसके बैक में ग्लास पैनल मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Dynamic LTPO AMOLED पैनल दिया गया है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Armor दिया गया है।
हाई परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
स्मार्टफोन में सैमसंग ने 12GB तक की बड़ी रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 200+10+50+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S24 Ultra को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News