Samsung Galaxy M56 5G की आ गई लॉन्च डेट, कम कीमत में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी M56 5G

Samsung Galaxy M56 5G भारत में जल्द लॉन्च होगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस तगड़े स्मार्टफोन का लॉन्च डेट कंफर्म हो गया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M55 5G का अपग्रेड मॉडल होगा। इस फोन को पिछले साल अप्रैल में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। कंपनी ने अपने इस फोन का डिजाइन भी रिवील किया है। इस फोन की मोटाई पिछले मॉडल के मुकाबले 30 प्रतिशत पतला होगा। इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है, जहां इसके फीचर्स भी रिवील हुए हैं।

17 अप्रैल को होगा लॉन्च

Samsung का यह फोन भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने X हैंडल से फोन की लॉन्च डेट रिवील की है। इस फोन की मोटाई 7.2mm है, जो पिछले मॉडल की मोटाई 7.8mm से काफी कम है। इसके अलावा सैमसंग का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी लिस्ट हुआ है। कंपनी ने फोन का माइक्रोसाइट भी डिजाइन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।

सैमसंग का यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें कंपनी sAMOLED+ डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है। फोन के डिस्प्ले के चारों ओर पिछले मॉडल के मुकाबले 36 प्रतिशत पतले बेजल्स मिलेंगे। इसके अलावा फोन के बैक पैनल में नया कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका कैमरा मॉड्यूल पिल शेप वाला होगा। इसमें मेन, अल्ट्रा वाइड और मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है।

मिलेगा यूनीक कैमरा डिजाइन

Samsung Galaxy M56 5G में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन का कैमरा HDR फीचर भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में भी AI फीचर मिलेंगे, जिनमें ऑब्जेक्ट इरेजर, इमेज क्लिपर समेत कई फीचर्स शामिल हैं।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन को SM-M566B मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें Exynos 1480 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करेगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -